Jio 5g launch: सबसे पहले देश के इन शहरों में जियो करेगा 5G लॉन्च, फटाफट चेक करें लिस्ट

5g launch in india: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 45वीं वार्षिक आम बैठक में कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि जियो के 5जी नेटवर्क (5G network) की शुरुआत दिवाली तक हो जाएगी। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवाली से पहले रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश के बड़े शहरों में 5जी लॉन्च (5G launch) कर देगा। साथ ही उन्होंने कहा, कंपनी साल 2023 के अंत तक देश के हर कोने में 5जी नेटवर्क को पहुंचा देगी। अब आपके मन भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिर किन शहरों में सबसे पहले जियो का 5जी नेटवर्क लॉन्च होगा।
रिलायंस जियो के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के मेट्रो सिटीज (metro cities) में जियो 2 महीने के भीतर 5जी की सेवाएं शुरु कर देगा। यानी जियो सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शहरों में 5जी को लॉन्च करेगा। बड़े शहरों में लॉन्च के बाद हर महीने कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी। साल 2023 तक हर जिला, तहसील और गांव-कस्बें में जियो का 5जी इंटरनेट चलेगा।
देश के इन शहरों से शुरु होगी 5जी की सेवाएं
जियो की इस घोषणा के पहले ही सरकार ने देश के 13 शहरों से 5जी सेवाओं की शुरुआत करने की जानकारी दी। इस लिस्ट में अहमदाबाद, बैंग्लुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं। इस शहरों के बाद पूरे देश में 5जी की सेवाओं को शुरु करने के लिए काम किया जाएगा।
जियो ने नीलामी में क्या खरीदा
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई से 1 अगस्त तक चली। नीलामी में रिलायंस जियो ने सबसे अधिक पैसा खर्च करते हुए 5जी के 50 फीसदी हिस्सा खरीद लिया। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नीलामी में 88,078 करोड़ रुपये खर्च करके देश के सभी 22 सर्किल के लिए 700 मेगाहर्ट्ज और 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड के स्पेक्ट्रम भी खरीदे। जियो के अलावा नीलामी में भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और अडाणी समूह (Adani Group) ने कुल मिलाकर 62,095 करोड़ का स्पेक्ट्रम खरीदा है।
कितना तेज होगा जियो 5जी (jio 5g speed)
रिपोर्ट्स की माने तो 4जी के मुकाबले 5जी की स्पीड 10गुना अधिक होगी। अगर फुल एचडी मुवी को डाउनलोड करने में कुछ ही सेकेंड का समय लगेगा। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5जी की औसत स्पीड 100 एमबीपीएम से ज्यादा होगी। 5जी इंटरनेट के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड सबसे अधिक उपयोगी माना जाता है। नीलामी में रिलायंस जियो ने 700 मेगाहर्ट्ज वाले बैंड को अपने नाम किया है। यानी यह कहना गलत नही होगा कि भारत में रिलांयस जियो सबसे तेज स्पीड में 5जी की सेवाएं प्रदान करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS