5G in india: कुछ ही घंटों के बाद देश 5जी की दुनिया में रखेगा कदम, PM मोदी इस दिन लॉन्च करेंगे 5G

5G Services Launch: नवरात्रि के इस खास मौके पर देश में 5जी सेवाएं (5G services) शुरु होने जा रही है। कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद आप 5जी नेटवर्क (5G network) की दुनिया में प्रवेश करेंगे। 5G आने के साथ कई बदलाव होंगे, जिनका असर आप पर भी पड़ेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 1 अक्टूबर के दिन 5जी की सेवाएं लॉन्च (5G services launch) करेंगे।
नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) की ओर से कुछ ही दिन पहले ट्वीट करते हुए बताया गया कि 1 अक्टूबर के दिन इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5जी सर्विस को लॉन्च करेंगे। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी का आयोजन 1 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस इवेंट में देश के प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के मालिक मुकेश अंबानी, सुनिल मित्तल और कुमार मंगलम भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी को लॉन्च करेंगे। हालांकि इन कंपनियों की ओर से 5जी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है। NBM ने भी कुछ ही समय बाद अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
Jio दिवाली से पहले करेगा 5जी लॉन्च
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Reliance के 45वें AGM में कहा था कि रिलायंस जियो दिवाली से पहले देश में 5जी नेटवर्क को लॉन्च करेगा। उन्होंने यह भी बताया था कि कंपनी शुरुआत में देश के मेट्रो सिटीज मेट्रो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की सेवाएं देगी। जबकि साल 2023 के अंत तक देश के हर कोने में जियो 5जी नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि एक दिन के इंतजार के बाद देश में 5जी लॉन्च होगा या नहीं। 5जी लॉन्च को लेकर हर छोटी-बड़ी अपडेट हरिभूमि आप तक पहुंचाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS