Oppo के इन स्मार्टफोन्स में चलेगा 5G नेटवर्क, चेक करें लिस्ट में अपना फोन

Oppo 5G Smartphones: अगर आप ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo smartphone) यूजर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही आप हाई स्पीड वाले 5जी नेटवर्क (5G Network) का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि उनके अधिकतर डिवाइस अब जियो के स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क (Standalone 5G Network) को सपोर्ट करेंगे।
ओप्पो इंडिया ने कहा कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) के सहयोग से उनके द्वारा एक ऐसा डिवाइस बनाया जा रहा है, जो इमर्सिव और ट्रू 5जी (Jio true 5G) एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा हाई स्पीड और करीब जीरो लेटेंसी पर काम करेंगे। ओप्पो के लॉन्च होने वाले सभी 5जी स्मार्टफोन पर स्टैंडअलोन नेटवर्क सपोर्ट करेगा। वहीं, स्टैंडअलोन नेटवर्क सपोर्ट करने वाले सभी डिवाइस पर ओप्पो ने अपडेट रोलआउट करने शुरू कर दिए हैं। कंपनी के लगभग सभी डिवाइस पर जल्द ही स्टैंडअलोन (SA) 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।
ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष तसलीम आरिफ ने कहा कि उनकी कंपनी देश में ऐसा 5जी ईकोसिस्टम खड़ा करना चाहती है, जिसमें उनके यूजर्स जियो ट्रू 5जी का बेहतरीन एक्सपीरियंस ले सकें। हमारे अपकमिंग 5जी डिवाइस स्टैंडअलोन और नॉन स्टैंडअलोन नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे।
ओप्पो ने Jio 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी की है। इसमें ओप्पो रेनो 8, ओप्पो रेनो 8 प्रो, ओप्पो रेनो 7, ओप्पो F21 प्रो 5G, ओप्पो F19 प्रो+, ओप्पो K10 और ओप्पो ए53एस को शामिल किया गया है। ये डिवाइस यूजर सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद जियो के 5जी नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। यह अपडेट आने वाले समय में अन्य डिवाइस में भी उपलब्ध कराया जाएगा। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ही 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क ऑपरेट करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS