5G Scam: इस मैसेज से हो जाइए Alert, वरना 5जी के चक्कर में बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

5G Scam: इस मैसेज से हो जाइए Alert, वरना 5जी के चक्कर में बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
X
हाई स्पीड 5जी नेटवर्क का फायदा उठाने के चक्कर में कहीं आपके साथ भी फ्राड न हो जाए। 5जी लॉन्च के बाद से ही कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें हैकर्स 5G सिम अपग्रेड करने के नाम पर लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर दे रहे हैं।

5G Sim Upgrade Fraud: भारत में 1 अक्टूबर से 5जी की सेवाएं (5G services) शुरू हो गई है। हर कोई इस सेवा का सबसे पहले लाभ चाहता है। इसी जल्दबाजी का फायदा अब हैकर्स (hackers) उठा रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स (Cybercriminals) 5जी सर्विस शुरू करने का झांसा देकर लोगों के साथ फ्रॉड (5g fraud) कर रहे हैं। हैकर्स 4जी सिम (4G SIM) को 5G में अपग्रेट करने का लेकर एक मैसेज भेज रहे हैं। अगर यूजर लिंक पर क्लिक करता है तो हैकर्स के पास डिवाइस का एक्सेस चला जा रहा है। हैदराबाद साइबर पुलिस की ओर से इसको लेकर एक जरूरी सूचना जारी की है।

हैदराबाद साइबर क्राइम विंग की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए लोगों को 5जी फ्राड को लेकर चेतावनी दी। पुलिस के सामने कई ऐसे मामले आएं हैं, 5G सिम अपग्रेड के नाम पर लोग के साथ स्कैम (5g sim upgrade fraud) हो रहा है। कई लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं। पुलिस ने अपने मोबाइल डिवाइस पर यूआरएल का प्रयोग न करने की सलाह दी है।

ऐसे किया जा रहा है 5G Scam

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हैकर के द्वारा यूजर को 4 सिम को 5जी में अपग्रेड करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है। अगर कोई भी यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो हैकर के पास उस डिवाइस का एक्सेस चला जाता है। इसके बाद फोन नंबर से लिंक बैंक अकाउंट के पैसे उड़ा दिए जा रहे हैं। 5जी सर्विस का फायदा उठाने के चक्कर में लोग इन लिंक पर तुरंत क्लिक कर स्कैमर्स के जाल में फंस जा रहे हैं। हैदराबाद पुलिस ने इसी तरह के मैसेज पर क्लिक न करने की सलाह दी है।

5G के लिए सिम अपग्रेड करनी की नहीं जरूरत

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने देश के बड़े शहरों में 5जी सेवाएं देनी शुरू कर दी है। दोनों ही टेलिकॉम कंपनियों की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अभी के लिए यूजर्स को 4जी सिम में ही 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। सिम अपग्रेड करने की आवश्यकता नहीं है। मौजूदा सिम में ही 5जी नेटवर्क काम करेगा।

Tags

Next Story