ये हैं 6 Airbags के साथ आने वाली 5 सुरक्षित कारें, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या आप भी ऐसी कार की तलाश में हैं जो किफायती होने के साथ सेफ्टी के मामले में भी बेहतरीन हो? कार न केवल अच्छे फीचर्स वाली होनी चाहिए बल्कि सुरक्षा के मामले में बेहतरीन भी होनी चाहिए। कार में सुरक्षा का सबसे अहम फीचर एयरबैग होता है। इनमें 7 सीटर्स में 3 एयरबैग्स और 8 सीटर्स में 6 एयरबैग का होना जरूरी है। हालांकि, ऑटो मोबाइल की दुनिया में कई कंपनियां हैं जो 5 सीटर और 7 सीटर कार्स के साथ भी 6 एयरबैग्स देती हैं।
जी हां, 5 सीटर कार और 7 सीटर कार में मारुति सुजुकी, हुंडई और किआ कार निर्माता कंपनी अपने कुछ वाहनों में 6 एयरबैग्स देती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किफायती होने के साथ 6 एयरबैग्स समेत आती हैं। आइए जानते हैं 5 सबसे सस्ती सुरक्षित कारों के नाम...
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
भारतीय ऑटो बाजार में Maruti Suzuki Baleno 2022 प्रीमियम हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया गया है। इस कार में 6 एयरबैग्स के साथ 20 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू है।वहीं, इसके जेटा और अल्फा वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपये है जो 6 एयरबैग्स के साथ आते हैं। नई बलेनो के टॉप मॉडल की कीमत 9.49 लाख रुपये तक जाती है।
Kia कैरेंस 7-सीटर (Kia Carens 7-Seater)
भारतीय बाजार में उतरते ही Kia Carens 7-Seater कार ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। इस कार पर 13 से 49 सप्ताहों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। सेफ्टी के मामले में इसमें 6 एयरबैग्स के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं। 3 रो वाली कैरेंस की एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है।
हुंडई i20 (Hyundai i20)
हुंडई i20 के एस्ट ऑप्शनल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.48 लाख रुपये से शुरू है। इस कार के साथ 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। बात करें अगर इसके टॉप मॉडल की तो वो 10.83 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है। कंपनी की ये कार 3 इंजन वेरिएंट में उपलब्ध है।
हुंडई i20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line)
Hyundai i20 N Line कार में i20 वाले सेफ्टी फीचर्स हैं। इसके टॉप मॉडल एन8 के साथ 6 एयरबैग्स आते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.93 लाख रुपये है। ये कार 1.0 लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ है। ये कार पूरी तरह से ब्लैक इंटीरियर में आती है जिस पर रैड हाइलाइट से फिनिशिंग की गई है।
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू एक छोटे साइज की SUV है। इसके टॉप SX ऑप्शनल में 6 एयरबैग्स हैं। इसके अलावा कई तरह के अन्य खास फीचर्स भी हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी एबीएस के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ईएससी, ईबीडी, हिल असिस्ट कंट्रोल, फोन कनेक्टिंग फीचर्स आते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS