मिनटों में बर्फ जमाने वाला ये Mini Fridge है 3 हजार रुपये से भी सस्ता, खासियत जानकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है!

मिनटों में बर्फ जमाने वाला ये Mini Fridge है 3 हजार रुपये से भी सस्ता, खासियत जानकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है!
X
7.5L Mini Car Refrigerator: घर के अलावा आप ऐसे फ्रिज को अपने कार में भी रख सकते हैं। यूएसबी के जरिए चलने वाले मिनी फ्रिज कुछ ही मिनटों में बर्फ जमा देता है, आइए इसकी अन्य खासियत बताते हैं...

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और कुछ ठंडा खाने या पीना का मन भी करने लगा है। ऐसे में ठंडक पहुंचाने के लिए बाजारों में कई ऐसे फ्रिज (Fridge) या रिफ्रिजरेटर (Refrigerator) आ गए हैं जिनमें खास तरह के फीचर्स मौजूद है। इनमें से कुछ फ्रिज तो ऐसे हैं जिन्हें कहीं भी और कभी भी ले जाया जा सकता है। घर के अलावा आप ऐसे फ्रिज (Mini Car Refrigerator) को अपने कार में भी रख सकते हैं। यूएसबी के जरिए चलने वाले मिनी फ्रिज (Mini Car Refrigerator) कुछ ही मिनटों में बर्फ जमा देते हैं। जबकि, पानी या कोई ड्रिंक को भी तुरंत ठंडा कर देते हैं।

कई खासियत वाले ये मिनी फ्रिज (Mini Fridge) आपको आसानी से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएंगे। यहां पर फ्रिज पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में 3,000 रुपये से भी कम खर्च कर आप मिनी फ्रिज को खरीद सकते हैं। इसी तरह मिनी एसी और मिनी कूलर को भी खरीदा जा सकता है। ऐसे लोग जो अकेले रहते हैं उनके लिए तो पोर्टेबल फ्रिज एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...


7.5 लीटर मिनी कार रेफ्रिजरेटर (7.5L Mini Car Refrigerator)

ये मिनी रेफ्रिजरेटर 7.5 लीटर के साथ आता है। इसे कार, ऑफिस या ट्रिप के दौरान ले जाया जा सकता है। छोटा साइज वाला ये फ्रिज न केवल बर्फ या ठंडक के लिए काम आ सकता है बल्कि ये एक तरह का वॉर्मर भी है। इसका इस्तेमाल ठंडे या गर्म दोनों विकल्प में किया जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि जब आप कुछ ठंडा करना चाहते हैं तो इसके कॉल्ड ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। जबकि, गर्म करने के लिए आपको हॉट विकल्प चुनना होगा।


क्या है कीमत (7.5L Mini Car Refrigerator Price)

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 7.5L Mini Car Refrigerator छूट के साथ उपलब्ध है। ऐसे में ये मिनी फ्रिज 3,999 रुपये की बजाए 2,999 रुपये में मिलेगा। इसमें पानी या कोल्ड्रिंक की बोतल तक आसानी से आ सकती है। इसके अलावा आप फल-सब्जियां भी रख सकते हैं। इसमें कूलिंग के लिए करीब 50.0 डिग्री फ़ारेनहाइट तक नीचे किया जा सकता है। जबकि, गर्म करने के लिए करीब 149.0 डिग्री फ़ारेनहाइट तक किया जा सकता है।

Tags

Next Story