होली से पहले कर्मचारियों को सरकार की बड़ी सौगत! बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

होली से पहले कर्मचारियों को सरकार की बड़ी सौगत! बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
X
7th pay commission: कैबिनेट की बैठक 16 मार्च होगी जिसमें कर्मचारियों का डीए (DA) बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है। इसमें 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जा सकती है।

होली के पर्व से पहले केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा अपने कर्मचारियों (Government Employees) को एक बड़ी सौगात दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस साल सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी दी जा सकती है। कैबिनेट की बैठक 16 मार्च होगी जिसमें कर्मचारियों का डीए (DA) बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है। सरकारी कर्मचारियों के 3 फीसदी तक महंगाई भत्ते (DA Hike) बढ़ने पर ये 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत तक हो सकता है।

आपको बता दें कि 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों समेत 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को डियरनेस अलाउंस के बढ़ने पर लाभ होगा। वहीं, 7वें वेतन आयोग की रिकमंडेशन के मुताबिक सरकार बेसिक पे पर महंगाई भत्ते की गणना करती है। वहीं, अब 5 राज्यों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं और आचार संहिता भी हट गई है। ऐसे में सरकार द्वारा अब डियरनेस अलाउंस को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

वर्तमान महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत

बात करें वर्तमान महंगाई भत्ते की तो अभी ये 31 प्रतिशत तक है। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 5,580 रुपये मिल है। जबकि, अगर सरकार द्वारा बैठक में महंगाई भत्ते को 3 प्रतिशत तक बढ़ा दिया जाएगा तो कर्मचारियों का वेतन कम से कम 6,480 रुपये ज्यादा से ज्यादा 20,000 रुपये तक बढ़ सकता है। ऐसे में जिन कर्मचारियों का मूल वेतन 18 हजार रुपये प्रति महीना है तो 34 प्रतिशत पर नया डियरनेस अलाउंस उनके लिए 6,120 रुपये प्रति माह हो जाएगा। बता दें कि औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) डेट के मुताबिक साल 2021 के दिसंबर तक डियरनेस अलाउंस 34.04 प्रतिशत तक पहुंचा है।

सरकार ने कब से शुरू किया महंगाई भत्ता (DA)?

सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता उनके जीवन स्तर में बदलाव के लिए दिया जाता है। साल 1972 में भारत के मुंबई में पहली बार महंगाई भत्ता को सरकारी कर्मचारियों के लिए पेश किया गया था। इसके बाद से केंद्र सरकार द्वारा हर सरकारी कर्मचारियों को ये देने जाने लगा। हर साल इसमें जनवरी और जुलाई में बदलाव किए जाते हैं। पिछले साल 2021 के जुलाई में महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया था। इसके बाद एक बार फिर अक्टूबर, 2021 में भी महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया था। इस तरह से साल 2021 में महंगाई भत्ते को दो बार बढ़ाया गया था।

Tags

Next Story