Aadhaar PAN Link: SMS या ऑनलाइन तरीके से ऐसे करें आधार-पैन कार्ड को लिंक, वरना देना होगा 10 हजार रुपये तक का जुर्माना!

Aadhaar PAN Link: SMS या ऑनलाइन तरीके से ऐसे करें आधार-पैन कार्ड को लिंक, वरना देना होगा 10 हजार रुपये तक का जुर्माना!
X
Aadhaar PAN Link: 31 मार्च, 2022 से पहले आधार-पैन कार्ड को लिंक कर लें। वरना आपको 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। आइए इन्हें लिंक करने का एसएमएस और ऑनलाइन तरीका बताते हैं...

आज के समय में आधार और पैन कार्ड (Aadhaar PAN Link) दोनों ही जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं। जहां आधार (Aadhar Card) का इस्तेमाल ज्यादातर सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए किया जाता है। वहीं, पैन कार्ड (PAN Card) का इस्तेमाल लेनदेन जैसे कार्यों के लिए होता है। खासतौर पर बैंक, इनकम टैक्स या बिजनेस से संबंधित कार्यों के लिए इसका इस्तेमाल होता है। वहीं, अब 31 मार्च 2022 से पहले अगर आपने आधार और पैन कार्ड (PAN Aadhaar Link via SMS) को आपस में लिंक नहीं किया तो आप रिटर्न फाइल भी नहीं कर सकेंगे। इतना नहीं इन दोनों को लिंक न करने पर आप पर भारी जुर्माना भी लग सकता है। आइए आपको आधार-पैन कार्ड को SMS और ऑनलाइन तरीके से लिंक करने का आसान तरीका बताते हैं...

लगेगा 10 हजार रुपये तक का जुर्माना

आयकर विभाग के अनुसार अगर आप आधार और पैन कार्ड को 31 मार्च, 2022 तक लिंक नहीं करेंगे तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है। इन कार्ड को लिंक न करने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा आपका पैन कार्ड भी डिएक्टिवेट भी किया जा सकता है।

SMS से करें आधार-पैन कार्ड को लिंक

  • स्मार्टफोन में मैसेज के बॉक्स को ओपन करें।
  • इसके बाद नया मैसेज टाइप करने के विकल्प का चयन करें।
  • यहां UIDPAN <12 अंकों का आधार नंबर> <10 अंकों का पैन नंबर> टाइप करें।
  • इसके बाद 567678 या 56161 पर SMS भेज दें।

आधार-पैन कार्ड को ऐसे करें ऑनलाइन लिंक

आधार-पैन कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग के ई-फाइलिंग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। आप चाहें तो www.incometaxindiaefiling.gov.in इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। यहां अपना आईडी-पासवर्ड और DOB लिखकर लॉगइन कर लें। पोर्टल पर रजिस्टर्ड न होने पर पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर आप लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल के मेन्यू बार में जाएं यहां प्रोफाइल सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। इसके बाद आधार विकल्प का चयन कर 12 अंकों का आधार नंबर टाइप कर बटन दबाएं। इस तरह से आधार-पैन कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Tags

Next Story