आधार कार्ड हो गया 10 साल पुराना तो करें अपडेट, UIDAI ने कही ये बड़ी बात

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar card) हर भारतीय नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। लगभग सभी महत्वपूर्ण काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। अगर आप आधार धारक हैं तो अब आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट भी करना होगा। UIDAI ने आधार अपडेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, जिन नागरिकों ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया था और इन वर्षों में उसके बाद कभी अपडेट नहीं किया तो वे अपने दस्तावेज़ अपडेट करवा सकते हैं। हालांकि यूआईडीएआई की तरफ से अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह अनिवार्य नहीं है, नागरिक स्वैच्छिक तौर पर अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं।
मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि UIDAI ने नागरिकों को हमेशा अपने दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित किया है और 9 नवंबर को अधिसूचित आधार (नामांकन और अद्यतन) (दसवां संशोधन) विनियम 2022 उस दिशा में एक और कदम था। मंत्रालय ने आगे अपने बयान में यह भी कहा, निवासी 'POI" (Proof of Identity) पहचान का प्रमाण और 'POA' (Proof of Address) या तो myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन अपलोड करके अपने आधार में अपडेट कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह निवासियों के हित में है कि वे अपने आधार को पहचान के वर्तमान प्रमाण और पते के प्रमाण के साथ अपडेट रखें।"
बता दें कि 30 नवंबर तक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 135.1071 करोड़ आधार नंबर जारी किए हैं। केंद्र सरकार द्वारा संचालित 319 सहित 1100 से अधिक सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम सेवाओं के लिए आधारक कार्ड काफी जरूरी है। साथ ही, कई वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, NBFCS, ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS