क्या आपके भी आधार कार्ड में गलत है जन्म तिथि? इन आसान तरीके से करें सही

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) को सबसे अहम दस्तावेजों में से एक माना जाता है। सरकारी कामों से लेकर निजी कार्यों तक आधार कार्ड की मांग की जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आधार कार्ड (Aadhaar Card Updating Process) पर जो भी जानकारी हो वो सही रहे। किसी तरह की गलती होने पर बाद में समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आपको ऐसा लगता है कि आधार (Aadhaar Card DOB Process) में कुछ गलत है जिसे आपको सही करवा लेना चाहिए तो इस काम को लेकर देरी न करें। जल्द से जल्द अपने आधार में मौजूद गलती को सुधार लें। इसके लिए आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं, आप घर बैठे ही बेहद आसानी से आधार कार्ड में मौजूद नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि या तस्वीर को सही करवा सकते हैं।
आज हम आपको आधार कार्ड से जन्म तिथि को कैसे सही या अपडेट (How to Update or Change Date of Birth in Aadhaar Card) किया जाता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपके भी आधार में डीओबी गलत है तो आप इसे घर बैठे आसानी से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए सही कर सकते हैं। आइए आपको जन्म तिथि सही करने का सरल तरीका बताते हैं...
Aadhaar Card DOB Update Process
STEP 1- आधार कार्ड से जन्म तिथि को अपडेट करने के लिए ssup.uidai.gov.in लिंक पर क्लिक करें या UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
STEP 2- नीचे की तरफ स्क्रॉलिंग करने पर आपको अपेडट आधार का विकल्प नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
STEP 3- अब यहां Update Demographics Data & Check Status विकल्प पर क्लिक कर लें।
STEP 4- इसके बाद अपने आधार कार्ड में मौजूद 12 अंकों के नंबर को दर्ज कर कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा कर लें।
STEP 5- अब आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर दें।
STEP 6- इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
STEP 7- अब प्रोसिइड टू अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक कर DOB अपडेट पर क्लिक करें।
STEP 8- अब अपने जन्म तिथि को अपडेट कर लें। साथ ही मांगे गए दस्तावेजों को सब्मिट कर प्रोसेस पूरा कर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS