आरोग्य सेतु ऐप से अकाउंट डिलीट करने से पहले खुद हटा सकेंगे अपनी जानकारी, इन स्टेप्स को करें फॉलो

कोरोना ट्रेकिंग आरोग्य सेतु ऐप में अब एक और नया फीचर अपेडट किया गया है। इस फीचर को अपडेट होने के बाद आरोग्य सेतु ऐप में यूज़र्स अपना अकाउंट डिलीट कर सकेंगे और ऐप में स्टोर हुआ डेटा भी मिटा सकते हैं। ये नया फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूज़र्स (android users) के लिए ही उपलब्ध किया है। जिसे जल्द ही iOS पर भी अपडेट किया जाएगा। यह अपडेट delete_account_title के नाम से मिलेगा।
ऐसे डिलीट करें अपना डेटा
-आरोग्य सेतु ऐप में 'delete your data' नाम के इस फीचर से यूज़र न सिर्फ अपना अकाउंट डिलीट कर सकेंगे, बल्कि पहले से मौजूद डेटा को भी हटा सकेंगे।
-इसके लिए पहले ऐप की सेटिंग में जाकर डिलीट माई अकाउंट को सिलेंक्ट करें
-इसके बाद यहां अपना मोबाइल नंबर डाले और आरोग्य सेतु ऐप से अपने डेटा डिलीट कर लें।
-वहीं अगर Aarogya Setu app में नया अपडेट नहीं दिखा रहा है। इसे एंड्रॉयड यूज़र वर्जन 1.3.1 को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद iOS यूज़र्स को इसके वर्जन 2.0.0 को अपडेट कर लें।
-वहीं जो डेटा आप ने डिलीट किया है तुरंत सरकार सर्वर से डिलीट नहीं होगा। बल्कि 30 दिन का समय लेगा। 30 दिन बाद यह अपने आप डिलीट हो जाएगा।
-आरोग्य सेतु ऐप की टीम ने भी दावा किया है कि COVID-19 से जुड़े जोखिम स्तर को एक्सेस करने के लिए ब्लूटूथ कॉन्टेक्ट का इस्तेमाल करने की क्षमता को भी ऐड किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS