जल्द लॉन्च होगा अडानी ग्रुप की 8वीं कंपनी का IPO, निवेशक होंगे मालामाल

जल्द लॉन्च होगा अडानी ग्रुप की 8वीं कंपनी का IPO, निवेशक होंगे मालामाल
X
आईपीओ (Initial Public Offering) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी (businessman Gautam Adani) जल्द ही अपनी एक और कंपनी का आईपीओ लॉन्च (IPO launch) करने जा रहे हैं।

आईपीओ (Initial Public Offering) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी (businessman Gautam Adani) जल्द ही अपनी एक और कंपनी का आईपीओ लॉन्च (IPO launch) करने जा रहे हैं। अब आईपीओ पर निवेश करने वाले निवेशकों के लिए मोटा पैसा कमाने का यह एक शानदार मौका होगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप (Adani Group) अपनी ही कंपनी अडानी कैपिटन का आईपीओ लॉन्च करेगा। अडानी कैपिटल (Adani Capital's) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) ने कहा कि साल 2024 की शुरुआत में अडानी कैपिटन का आईपीओ लॉन्च हो सकता है। इस आईपीओ के जरिए कम से कम 1500 करोड़ रुपये कमाने का है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निवेशकों के सामने अडानी कैपिटल कंपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी और करीब 2 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा जाएगा। आगे गौरव गुप्ता ने कहा, "हम एक फिनटेक कंपनी नहीं हैं, बल्कि एक क्रेडिट कंपनी हैं जो ग्राहकों को अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा रहे हैं।"

फरवरी में कंपनी कर चुकी है एक आईपीओ लॉन्च

अडानी समूह ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर का इसी साल फरवरी में आईपीओ लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ में निवेशकों को भारी फायदा पहुंचाया था। अडानी विल्मर कंपनी अडानी समूह की शेयर मार्केट में लिस्टेड होने वाली 7वीं कंपनी है। जानकारी के लिए बता दें कि आइपीओ प्रारंभिक पब्लिक पेशकश (Initial Public Offering) है। आईपीओ से कंपनी स्टॉक मार्केट में शेयर के बदले लोगों से पैसा लेती हैं।

Tags

Next Story