अडानी विल्मर 5 हजार करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में, Fortune oil के शेयरों ने निवेशकों को दिया है जबरदस्त रिटर्न

नई दिल्ली। अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmer) पांच हजार करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। खाद्य तेल (edible oil) और फूड उत्पादों की यह कंपनी शेयर बाजार (Share Market) में लिस्ट होने वाली अडानी समूह की सातवीं कंपनी होगी। फॉर्च्यून तेल (Fortune Oil) इसका सबसे मशहूर ब्रैंड है।
अडानी विल्मर के आईपीओ को निवेशक हाथोंहाथ लेंगे
अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों ने हाल के वर्षों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अडानी विल्मर के आईपीओ को निवेशक हाथोहाथ लेंगे। यह कंपनी अडानी ग्रुप और सिंगापुर की कंपनी विल्मर इंटरनेशनल के बीच की जॉइंट वेंचर है। विल्मर इंटरनेशनल एशिया की प्रमुख एग्री बिजनेस कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी विल्मर ने इस आईपीओ के लिए जेपी मॉर्गन और कोटक महिंद्रा जैसे इनवेस्टमेंट बैंकर्स के अलावा कई लीगल एडवाइजर्स की सेवाएं ली हैं।
अडानी विल्मर के पास ये हैं प्रोडक्ट्स
गौरतलब है कि अडानी विल्मर के पास सोयाबीन, सूरजमुखी, सरसों, राइस ब्रैन जैसे खाद्य तेल उत्पादों का सबसे बड़ा रेंज है। फॉर्च्यून तेल इसका सबसे मशहूर ब्रैंड है। कंपनी के 40 उत्पादन कारखाने हैं जिनका कुल मिलाकर हर दिन की 16,800 टन से ज्यादा की रिफाइनिंग क्षमता है। इसकी हर दिन 6 हजार टन की सीड क्रशिंग क्षमता और 12,00 टन की पैकेजिंग क्षमता है।
क्या होता है आईपीओ
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बावजूद शेयर बाजार पिछले कई महीनों से अच्छी ऊंचाई पर बना हुआ है। इसकी वजह से लगातार कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। जब कोई कंपनी शेयर बाजार से पैसा जुटाना चाहती है तो उसे आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ लाना पड़ता है। इसमें निवेशक आवेदन करते हैं. इसके बाद इस आईपीओ को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाता है और कंपनी के शेयरों की शेयर बाजार में खरीद-फरोख्त शुरू हो जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS