Admission के लिए स्कूल में मांगा जा रहा है बच्चे का आधार कार्ड तो ऐसे करा सकते हैं जल्द तैयार, पैसे भी नहीं करने पड़ेंगे खर्च

Admission के लिए स्कूल में मांगा जा रहा है बच्चे का आधार कार्ड तो ऐसे करा सकते हैं जल्द तैयार, पैसे भी नहीं करने पड़ेंगे खर्च
X
अब बच्चे के एडमिशन के लिए स्कूलों द्वारा आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप ने अभी तक बच्चे का आधार नहीं बनवाया है तो फ्री में बनवा सकते हैं आधार।

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद बेशक बच्चों के लिए स्कूल न खुलें हो, लेकिन स्कूलों की तरफ से अगले सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ऐसे में बच्चों के माता पिता भी उन्हें स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए भाग दौड में जुट गये हैं। और स्कूल में जमा किये जाने वाले दस्तावेजों की तैयारी कर रहे हैं। इनमें सबसे जरूरी अब आधार कार्ड हो गया है। जी हां अगर आप अपने बच्चे का दाखिला किसी भी स्कूल में नर्सरी क्लास में करा रहे हैं तो सबसे पहले आप से बच्चे का आधार मांगा जाएगा। ज्यादातर स्कूलों ने इसे अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में हम आप को बताते है कि कैसे आप अपने बच्चे का आधार कार्ड जल्द से जल्द और बिना किसी पैसे दिये तैयार करा सकते हैं। जिसे आप को बच्चे के एडमिशन में किसी भी समस्या का सामना न करना पडे।

आधार के लिए ऐसे करें आवेदन

बच्चों और व्यस्कों के आधार बनाने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी है। अगर आप अपने बच्चे का आधार बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप को बच्चों को साथ लेकर अपने नजदीकी आधार केयर सेंटर पर जाना होगा। यहां पर एक फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही अगर बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो उसका किसी भी तरह का बायोमेट्रिक नहीं होगा। बच्चे की UID यानि आधार को पेरेंट्स के आधार डेटा के बेसिस पर ही तैयार किया जाएगा। वहीं अगर बच्चे की उम्र 5 साल से ज्यादा है। तब उसका फॉर्म भरने के बाद बायोमेट्रिक्स डेटा भी रजिस्टर किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आधार सेंटर से आपको एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाएगी। इसमें एनरोलमेंट आईडी, नंबर और तारीख दर्ज रहेगी। इस एनरोलमेंट आईडी की मदद से आप बच्चे के आधार स्टेटस का भी पता कर सकते हैं। इसके ज्यादा से ज्यादा 90 दिनों के अंदर आधार कार्ड आप के घर बनकर आ जाएगा। हालांकि अब इससे भी कम समय में आधार तैयार हो जाता है।

बच्चों के आधार के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

अगर आप बच्चे का आधार बनवाने जा रहे हैं तो उसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। इनमें बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र इसके न होने पर आप बच्चे के स्कूल से फोटो वाला आईडी कार्ड भी दे सकते हैं। इसके अलावा बच्चों के पेरेंट्स के आधार कार्ड की डिटेल्स भी जरूरी होगी। वहीं उसके माता/पिता का पता और आईडी प्रुफ भी चाहिए होंगे।

Tags

Next Story