अब Electric Scooter के बाद OLA शुरू करेगी सेकंड हैंड कार्स का व्यापार, इस तरह बैची जाएंगी पुरानी गाड़ियां

नई दिल्ली। कैब प्रोवाइडर कंपनी ओला (Cab provider company ola) ने अपने ओला इलेक्ट्रिक डिवीजन (ola electric division) के जरिए इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन (electric vehicle production) के क्षेत्र में कदम रखा है। OLA electric जल्द ही अपनी नई ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (ola electric scooter) को बाजार में उताने वाली है। लेकिन अब OLA को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है कि अब ओला एक नए क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार ओला के इस्तेमाल की गई कारों की खुदरा बिक्री के क्षेत्र में प्रवेश की योजना बना रही है। बता दें कि हमारे देश में नई कारों का जो बिजनेस है उससे बड़ा ही सेकेंड हेंड कार्स का भी बिजनेस है, क्योंकि उपभोक्ता कोरोना वायरस महामरी के बीच सस्ती व्यक्तिगत Mobility की तलाश में हैं। माना जा रहा है कि ओला के इस सेकेंड हैंड कार्स के व्यवसाय को ओला कार्स के नाम से शुरू किया जाएगा। इस बारे में ओला के एक अधिकारी ने ईटी ऑटो से बात करते हुए जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि अगर किसी के पास बेचने के लिए कोई Second hand car है तो वे ऐसा करने के लिए OLA के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
OLA के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने यह सुनिश्चित करने की योजना बनाई है कि बिकने से पहले कारें अच्छी स्थिति में हों। हालांकि Ola के अधिकारी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसके लिए एक अलग App बनाया जाएगा या मौजूदा Ola app में ही यह नया फीचर जोड़ा जाएगा। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि ओला ने ओला कार्स (ola cars) के लिए एक टीम बनानी शुरू कर दी है। कंपनी के इस महीने बेंगलुरु में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की उम्मीद है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर बीती 21 जुलाई को 'ओला कार्स' के नाम से एक अकाउंट बनाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS