आगरा के इस रेलवे स्टेशन के आड़े आया चामुंडा देवी मंदिर, न हटाने पर यात्रियों के लिए बंद हो जाएगा स्टेशन!

आगरा के इस रेलवे स्टेशन के आड़े आया चामुंडा देवी मंदिर, न हटाने पर यात्रियों के लिए बंद हो जाएगा स्टेशन!
X
Raja ki Mandi Railway Station Chamunda Devi Mandir: रेलवे स्टेशन पर स्थित मंदिर का विवाद काफी चल रहा है। इसे हटाने को लेकर भक्तों में आक्रोश भी है। ऐसे में रेलवे का कहना है कि डीआरएम का कहना है कि अवैध चामुंडा देवी मंदिर को न हटाकर स्टेशन ही यात्रियों के लिए बंद कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के आगारा (Agra) के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Raja Ki Mandi Railway Station) के फाटक अब यात्रियों के लिए बंद कर दिए जा सकते हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) के डीआरएम (DRM) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र ट्वीट (Railway Notice Letter) किया है। इसके तहत आगारा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चामुंडा देवी मंदिर (Chamunda Devi Temple) अवैध रूप से निर्मित है, जिसे अगर नहीं हटाया गया तो इस रेलवे स्टेशन को ही बंद कर दिया जा सकता है।

बता दें कि रेलवे स्टेशन पर स्थित मंदिर का विवाद काफी चल रहा है। इसे हटाने को लेकर भक्तों में आक्रोश भी है। ऐसे में रेलवे का कहना है कि डीआरएम का कहना है कि अवैध चामुंडा देवी मंदिर (Chamunda Devi Mandir) को न हटाकर स्टेशन ही यात्रियों के लिए बंद कर सकते हैं।

डीआरएम ने रेलवे के पत्र को किया ट्विटर पर शेयर

राजा की मंडी रेलवे स्टेशन और अवैध चामुंडा देवी मंदिर को लेकर रेलवे ने नोटिस जारी किया है। डीआरएम का कहना है कि मंदिर को हटाने के लिए बिना वजह के बहाने बनाए जा रहे हैं, इसे लेकर भक्तों में आक्रोश भी है। वहीं, भारतीय रेलवे का कहना है कि स्टेशन पर मंदिर के होने से यात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ शिफ्ट करने के लिए रेलवे द्वारा मंदिर प्रशासन को एक नोटिस भी भेजा गया है।

करनी पड़ती है ट्रैन की रफ्तार कम

रेलवे का कहना है कि मंदिर के कारण रेलवे लाइन को थोड़ा मोड़कर बना दिया गया है। यहां पर कोई भी रेल गाड़ी 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा तेज नहीं चलती है। मंदिर के कारण ट्रेन की रफ्तार काफी कम होती है। यहां तक हाई स्पीड ट्रेनें भी यहां से तेजी में नहीं जा पाती है, जिससे समय बर्बाद होता है और यात्रियों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि मंदिर को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए।

आयामों की अनुसूची का उल्लंघन

रेल अधिकारियों का कहना है कि चामुंडा देवी का मंदिर करीब 1716 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है, जिसमें से 600 वर्ग मीटर में मंदिर का भवन है। जबकि, मंदिर का 72 वर्ग मीटर हिस्सा राजा मंडी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आता है। ये सुरक्षा की नजर से गलत और आयामों की अनुसूची का उल्लंघन है। रेलवे केवल अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। अगर मंदिर को स्टेशन से हटाने का आदेश नहीं मिल पाता है तो वो इस स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद कर देंगे।

Tags

Next Story