सर्दी में गर्मी का अहसास दिलाने वाला AC, दोनों मौसम में आएगा काम, जानें डिटेल्स

AC यानी एयरकंडीशनर का नाम सुनते ही दिमाग में ऐसे उपकरण का ध्यान आते है जो भीषण गर्मी से राहत देता है। आप भी कई बार ऐसा सोचते होंगे की आखिर एसी गर्मी में ठंडक के साथ ही सर्दी में घर को गरम क्यों नहीं करता। आपके इसी सवाल का जवाब देते हुए गोदरेज अप्लायंसेज ने हॉट एंड कोल्ड एयरकंडीशनर (hot and cold air conditioner) मार्केट में पेश किया है। यह एसी आपको गर्मी और सर्दी (summer and winter AC) दोनों से ही राहत देगा।
गोदरेज अप्लायंसेज (Godrej Appliances) ने लोगों की डिमांड को देखते हुए हॉट एंड कोल्ड एयरकंडीशनर (Godrej launches Hot and Cold AC) लॉन्च किया है। यह एयरकंडीशनर 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में कमरे को ठंडा करने के साथ ही -7 डिग्री सेल्सियस तक की ठंड में कमरे को गरम करने में सक्षम है। सौ बात की एक बात यह है कि गोदरेज हॉट एंड कोल्ड एयरकंडीशनर गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में कमरे के तापमान को सही स्तर पर रखने का काम करेगा।
गोदरेज हॉट एंड कोल्ड एसी के फीचर्स
जैसा कि नाम से पता चलता है, गोदरेज का नया एसी हर मौसम में चलने वाला एयर कंडीशनर है। गोदरेज हॉट एंड कोल्ड एयर कंडीशनर 1.5 टन 3-स्टार के साथ उपलब्ध है, जिसमें ट्विन रोटरी इन्वर्टर कंप्रेशर का प्रयोग किया गया है। इसकी क्विक डीफ्रॉस्ट टेक्नोलॉजी और 5-in-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी कमरे में लोगों की संख्या और जरूरत के आधार पर कमरे को गर्म या ठंडा करने का ऑप्शन देती है। इसका नैनो कोटेड एंटी-वायरल फिल्टर उपभोक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हवा से 99.9% वायरल कणों को समाप्त करता है, इसके 100% कॉपर कॉइल्स और कनेक्टिंग पाइप इसकी क्षमता को बढ़ाते हैं और इसके टिकाऊ बनाते हैं। इसके एंटी-कोरोसिव ब्लू फिन्स पर लंबे समय तक जंग नहीं लगती है।
गोदरेज अप्लायंसेज ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसमें R32 रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया गया है, जिससे ओजोन परत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने बताया, हमारा नया हॉट एंड कोल्ड एसी पूरे वर्ष भर यूजर्स को आराम देगा। यह हीटर की तुलना में उपभोक्ता की जीवनशैली के ज्यादा अनुकूल और कुशल है।
गोदरेज हॉट एंड कोल्ड एसी कीमत
गोदरेज ने हॉट एंड कूल एसी को 65900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। एसी पूरे भारत में सभी स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। एसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एसी 1 साल की वारंटी, 5 साल की पीसीबी वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS