अब छोटे शहरों में 392 रूट्स पर उड़ान भरेंगे जहाज, इस योजना के तहत शुरू होगी फ्लाइट

नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) जल्द ही उड़ान स्कीम के तहत क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना में 392 रूट्स के लिए आमंत्रित किया है। वहीं इस योजना का मूल मकसद घरेलू हवाई संपर्क में सुधार करना और विमान यात्रा को सस्ता बनाना है। उड़ान स्कीम के तहत 325 रूट्स और 56 एयरपोर्ट ऑपरेशनल हैं।
6 सप्ताह में लगेगी बोली
उड़ान मंत्रालय की प्रक्रिया 6 हफ्ते में पूरी होने की उम्मीद है। मंत्रालय ने कहा कि छोटे शहरों और हवाई पट्टियों को जोड़ने के लिए एयरलाइंस को ऑपरेशन में कुछ लचीलापन उपलब्ध कराया जाएगा। ताजा दौर में गैर-अनुसूचित परिचालक परमिट (Non-Scheduled Operator's Permit) के तहत सीप्लेन, फिक्स्ड विंग विमान और हेलिकॉप्टर के परिचालन की भी अनुमित दी जाएगी। नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव उषा पाधी ने कहा कि विशेष उड़ान 4.1 बोली दौर में प्राथमिकता वाले रूट्स के लिए बोलियां मांगी गई हैं। ये रूट अभी तक उड़ान के तहत नहीं आते हैं.
हवाई जहाज में यात्रा के लिए ये हैं नई गाइडलाइंस
दरअसल सरकार ने हवाई यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कई ऐसे नियम बनाये गये हैं। जिसका पालन नहीं करने पर आप को उडान भरने से रोक दिया जाएगा। यही नहीं इन नियमाें काे लेकर डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने सख्त ताैर पर कहा है कि जाे भी इन नियमाें का पालन नहीं करता है, ताे उसे सीधे सुरक्षा एजेंसियाें काे साैंपा जाएगा और चेतावनी के बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS