हवाईयात्रा करनेवालों को मिली राहत- अब फ्री में टिकट कैंसल करा सकेंगे यात्री, साथ ही मिलेगी ये छूट भी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने अर्थव्यवस्था पर खासा नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में खासकर एयरलाइन्स को तो सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ा है। लेकिन ऐसी स्थिति में भी जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और रोजाना संक्रमितों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गई है एक एयरलाइन कंपनी ने अपने यात्रियों को राहत देने का फैसला किया है। एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने कर्नाटक के लिए सभी उड़ानों पर एक खास छूट दी है। यात्री अब फ्री में टिकट कैंसल (Ticket Cancellation) करा सकेंगे। इसके लिए कंपनी कोई चार्ज नहीं लेगी। साथ ही पुराने टिकट पर ही दोबारा फ्लाइट टिकट बुक (Booked Flight Ticket) कराने की भी छूट दी है।
इससे पहले कंपनी ने दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स पर छूट देने का ऐलान किया था। महामारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के चलते एयरएशिया (AirAsia) यह अतिरिक्त छूट दे रही है। बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन 3 मई 2021 को 05.00 बजे तक जारी है, बेंगलुरु में 14 दिवसीय लॉकडाउन है। दिल्ली और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले सभी एयरएशिया इंडिया के यात्री अब किसी भी परिवर्तन शुल्क या रद्द शुल्क के बिना किसी अन्य उड़ान को रद्द या पुनर्निर्धारित करने का विकल्प चुन सकते हैं।
15 मई तक बुक टिकट में परिवर्तन पर नहीं लगेगा कोई शुल्क
एयर एशिया इंडिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह 15 मई तक बुक किए गए टिकट में यात्रा समय और तारीख बदलाव के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी। एयरलाइन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अनिश्चितता बढ़ने और यात्रा पाबंदियों के बीच यात्रियों की सुविधाओं के लिए यह कदम उठाया है। एयर एशिया इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार, 'सभी बुकिंग के लिए 15 मई तक यात्रा समय और तारीख में असीमित मात्रा में बदलाव किए जा सकते हैं और इसके लिए यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए AirAsia ने अपना #FlexIt अभियान शुरू किया। एयरलाइन ने अपनी नई वेबसाइट www.airasia.co.in के साथ-साथ अन्य प्रमुख बुकिंग चैनलों पर की गई बुकिंग के लिए इस ऑफर को बढ़ाया है। एयरएशिया इंडिया यात्रियों की सुविधा के लिए नई चैटबोट की शुरूआत की है। जहां यात्रियों के फ्लाइट्स संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS