अब मात्र 1499 रुपये में करें हवाई यात्रा, AirAsia दे रही यह शानदार ऑफर, इस तारीख से पहले करनी होगी बुकिंग

अब मात्र 1499 रुपये में करें हवाई यात्रा, AirAsia दे रही यह शानदार ऑफर, इस तारीख से पहले करनी होगी बुकिंग
X
अगर आप आने वालों दिनों में हवाई यात्रा करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एयरलाइंस कंपनी (airline company) शानदार ऑफर (air ticket Offer 2022)लेकर आई है, जिसके बाद आप 1500 रुपये से भी कम पैसों में अपनी टिकट बुक (ticket book) कर पाएंगे।

AirAsia India Pay Day Sale: अगर आप आने वालों दिनों में हवाई यात्रा करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एयरलाइंस कंपनी (airline company) शानदार ऑफर (air ticket Offer 2022)लेकर आई है, जिसके बाद आप 1500 रुपये से भी कम पैसों में अपनी टिकट बुक (ticket book) कर पाएंगे।

एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने अपनी पे डेे सेल शुरु कर दी है। पे डे सेल (pay day sale) के तहत आप मात्र 1,499 रुपये में अपनी हवाई यात्रा का टिकट air travel ticket खरीद सकते हैं। यह ऑफर केवल 28 जुलाई से 31 जुलाई तक ही मान्य होगा। कंपनी के इस ऑफर के जरिए खरीदे गए टिकट से आप15 अगस्त से 31 दिसंबर के बीच ही हवाई यात्रा कर सकते हैं।

31 जुलाई तक ऑफर रहेगा जारी

अगर आप एयरएशिया इंडिया के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अगले दो दिन के भीतर टिकट की बुकिंग करनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकी पे डेे सेल 31 जुलाई के दिन खत्म हो जाएगी। टिकट बुक करने के लिए आप एयरएशिया इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.airasia.co.in/home पर जा सकते हैं। एयरएशिया इंडिया की ओर से पे डे सेल के तहत यह एक प्रमोशन कैंपेन चलाया जा रहा है। यह एक तरह का पहले आओ, पहले पाओ ऑफर है। किसी भी रुट पर ऑफर के सीट अलोकेट होने के बाद टिकट सामान्य दरों पर ही खरीदने होंगे।

कंपनी का ओर से जारी सूचना

एयरएशिया इंडिया के ट्विटर हैंडल से पे डे सेल की जानकारी देते हुए लिखा गया कि एयरएशिया इंडिया के #PayDaySale के तहत आप 1499 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको http://airasia.co.in पर जाना होगा। इस सेल के तहत आप 15 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 तक यात्रा के लिए 31 जुलाई तक बुक कर सकते हैं।

Tags

Next Story