हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर- जल्द ही महंगा होने वाला है हवाई सफर, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर- जल्द ही महंगा होने वाला है हवाई सफर, जानें कितने बढ़ेंगे दाम
X
अब जल्द ही हवाई सफर महंगा होने वाला है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने गुरुवार देर रात घरेलू हवाई किराये के न्यूनतम और अधिकतम किराये में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

नई दिल्ली। देश में हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब जल्द ही हवाई सफर महंगा होने वाला है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक (Civil Aviation Ministry) ने गुरुवार देर रात घरेलू हवाई किराये के न्यूनतम और अधिकतम किराये में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम Airlines को 7.5 फीसदी अधिक घरेलू उड़ानें (Domestic Flights) संचालित करने की अनुमति देने के साथ आया है।

बढ़ी उड़ान क्षमता

Airline Companies की उड़ान क्षमता अब 65 फीसदी से बढ़कर 72.5 फीसदी हो गई है। बता दें कि सरकार ने 1 जून, 2021 को घरेलू हवाई किराये में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जबकि कोविड की दूसरी लहर (Corona virus Second wave) के दौरान देश के भीतर उड़ानों को पूर्व-कोविड स्तर के 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी पर कर दिया गया था। बता दें कि सरकार का यह आदेश आज यानी शुक्रवार से बढ़ोतरी अगले आदेश तक के लिए लागू कर दी गई है।

अब किराए में कितनी होगी बढ़ोतरी

सरकार ने अपने एक आदेश में 40 मिनट की अवधि के तहत उड़ानों की निचली सीमा को 11.53 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,600 से बढ़ाकर 2,900 कर दिया। 40 मिनट से कम की उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 12.82 प्रतिशत बढ़ाकर 8,800 रुपये कर दिया गया। इसी तरह, 40-60 मिनट के बीच की अवधि वाली उड़ानों की सीमा अब 3,300 के बजाय 3,700 है। इन उड़ानों की ऊपरी सीमा 12.24 प्रतिशत बढ़ाकर 11,000 कर दी गई।

Tags

Next Story