जल्द हैदराबाद से इस जगह के लिए इंडिगो शुरू करेगा अपनी फ्लाइट, लॉकडाउन के दौरान से पड़ी थी बंद

जल्द हैदराबाद से इस जगह के लिए इंडिगो शुरू करेगा अपनी फ्लाइट, लॉकडाउन के दौरान से पड़ी थी बंद
X
हैदराबाद से औरंगाबाद के लिए शुरू की जाएगी उड़ान, 19 तारीख से संचालित करने का लिया गया फैसला।

कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते सरकार द्वारा मार्च माह में देश में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से फ्लाइट से लेकर सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। इसके बाद धीरे-धीरे फ्लाइट और रेलों को चलने की परमिशन दी जा रही है। इसी कडी में अब विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo Flight) को हैदराबाद से औरंगाबाद के लिए फ्लाइट उडाने की अनुमति मिल गई है। इसके बाद 19 अगस्त से इंडिगो विमानन कंपनी द्वारा अपनी फ्लाइट औरंगाबाद के लिए उड़ान संचालित करना निश्चीत करना है।

दरअसल, प्राइवेट विमानन कंपनी इंडिगो ने हैदराबाद-औरंगाबाद के बीच 19 अगस्त से प्रतिदिन अपनी उड़ान संचालित करने का फैसला किया है। औरंगाबाद हवाई अड्डे के निदेशक डी जी साल्वे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण मार्च के अंत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था और मई- अंत में केवल आंशिक रूप से सेवाओं को बहाल किया गया। साल्वे ने बताया कि इंडिगो ने औरंगाबाद से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का संचालन 19 जून से शुरू किया था।

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मार्च में ही लॉकडाउन के चलते फ्लाइट्स को रोक दिया गया था। जिसके बाद दो महीने तक रोक लगी रही। इस वजह से विमानन कंपनियों को भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ। वहीं जून जुलाई माह में इन सभी चीजों में धीरे धीरे छूट दी जा रही है।

Tags

Next Story