Airtel के इन प्लान पर 50 रुपये की छूट समेत मिल रहे हैं कई फायदे, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

टेलीकॉम सेक्टर में कई कंपनियों ने अपनी रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़तरी की है। हाल ही में वोडा-आईडिया (Vodafone-Idea) और जियो (Jio) ने कई प्लान ऐसे पेश किए हैं जिनसे उनके ग्राहकों को फायदा हो रहा है। वहीं, अब एयरटेल (Airtel) कंपनी भी अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स (Airtel Prepaid Plan) पर छूट दे रही है। कंपनी ने ये ऑफर एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) यूजर्स के लिए पेश किया है। जिसमें यूजर्स को 50 रुपये की छूट (50 Rupees Discount on Airtel Recharge) दी जा रही है। साथ ही सब्सक्राइब करने पर डेटा कूपन भी मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं कि एयरटेल (Airtel 50 Rupees Discount Coupon) अपने किन-किन प्लान पर ये छूट दे रहा है...
359 रुपये के प्लान पर छूट
अगर आप एयरटेल का 359 रुपये का प्रीपेड प्लान में रिचार्ज करवाते हैं तो आपको इसमें 50 रुपये की छूट मिलती है। ऐसे में इस प्लान की कीमत 309 रुपये हो जाती है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 100 SMS और 2GB डेली डेटा की सुविधा मिल रही है। बता दें कि ये प्लान अतिरिक्त 2GB डेटा के साथ मौजूद है, ऐसे में यूजर्स पैक की वैधता के दौरान कभी भी इस डेटा को रिडीम कर सकते हैं।
599 रुपये के प्लान पर 50 रुपये की छूट
एयरटेल का 599 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी 50 रुपये डिस्काउंट के साथ मौजूद है। हालांकि, इस पैकेज में अधिक बेनिफिट्स मिल रहे हैं। 549 रुपये का पड़ने वाला ये प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। इसमें Disney+ Hotstar Mobile एक्सेस भी फ्री है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 3GB डेटा और रोजाना 100 मैसेज फ्री है।
549 रुपये का प्लान
एयरटेल की ओर से 549 रुपये का प्रीपेड प्लान भी दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 2GB डेली डेटा की सुविधा दी जाती है। ये प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। इसमें 4GB डेटा कूपन का भी एक्सेस दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS