5G in india: देश के 100 शहरों में Airtel 5G लॉन्च, लिस्ट में हरियाणा के ये जिले शामिल

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल पूरे भारत में अपने 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को तेज गति से रोल आउट कर रहा है। हाल ही में एयरटेल ने उत्तर पूर्व भारत के सात नए शहरों में अपनी 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी लॉन्च की है। अब कोहिमा, ईटानगर, आइजोल, गंगटोक, सिलचर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में रहने वाले एयरटेल यूजर्स मुफ्त में हाई स्पीड एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इससे पहले टेलीकॉम ऑपरेटर ने गुवाहाटी, शिलॉन्ग, इंफाल, अगरतला और दीमापुर सहित उत्तर पूर्व भारत के अन्य शहरों में अपना 5G पहले ही लॉन्च कर दिया था।
Airtel 5G Plus अब लगभग 100 शहरों में उपलब्ध है। Airtel यूजर्स 5G सपोर्ट स्मार्टफोन पर नई तेज पीढ़ी के नेटवर्क से मुफ्त में जुड़ सकते हैं। एयरटेल दिसंबर 2023 तक प्रमुख भारतीय शहरों को एयरटेल 5जी प्लस के साथ कवर करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। यहां उन शहरों की पूरी सूची दी गई है जहां Airtel 5G अब उपलब्ध है।
एयरटेल 5जी शहरों की लिस्ट (airtel 5g cities list)
असम- गुवाहाटी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, सिलचर
आंध्र प्रदेश- विजाग, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, काकीनाडा, गुंटूर, कुरनूल और तिरुपति
बिहार- पटना, मुजफ्फरपुर, बोधगया और भागलपुर
दिल्ली
गुजरात- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट
हरियाणा- गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल, सोनीपत, यमुनानगर और बहादुरगढ़
हिमाचल प्रदेश- शिमला
जम्मू और कश्मीर- जम्मू, श्रीनगर, सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर।
झारखंड- रांची और जमशेदपुर
कर्नाटक- बेंगलुरु
केरल- कोच्चि, त्रिवेंद्रम, कोझिकोड और त्रिशूर
महाराष्ट्र- मुंबई, नागपुर और पुणे
मध्य प्रदेश- इंदौर
मणिपुर- इंफाल
ओडिशा- भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला और पुरी
राजस्थान- जयपुर, कोटा और उदयपुर
तमिलनाडु- चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, होसुर और त्रिची
तेलंगाना- हैदराबाद, वारंगल और करीमनगर
सिक्किम- गंगटोक
मिजोरम- आइजोल
अरुणाचल प्रदेश- ईटानगर
नागालैंड- कोहिमा
छत्तीसगढ़- रायपुर और दुर्ग-भिलाई
त्रिपुरा- अगरतला
उत्तराखंड- देहरादून
उत्तर प्रदेश- वाराणसी, लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा और गाजियाबाद
पश्चिम बंगाल- सिलीगुड़ी
एयरटेल 5जी स्पीड
कंपनी का दावा है कि Airtel 4G की तुलना में 5जी नेटवर्क 30 गुना अधिक स्पीड देता है। लॉन्च वाले शहरों के यूजर्स नए नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।कुछ ही सेकंड में एचडी और 4के वीडियो, गेम और बड़ी फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं। एयरटेल के अलावा रिलायंस जियो भी देश में अपनी 5जी सेवाएं दे रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS