5G Launch: अब देश के इस शहर में Airtel 5G लॉन्च, सेकंड में होगी HD मूवी डाउनलोड

5g in Pune: टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल देश में तेजी के साथ अपनी 5जी नेटवर्क (5G network) का विस्तार कर रही है। अब कंपनी ने पुणे में अपनी 5G प्लस (Airtel 5G Plus) सेवाओं की शुरुआत की है। पुणे के एयरटेल यूजर्स भी अब हाई स्पीड वाले 5जी नेटवर्क का मजा ले सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज भी नहीं करना पड़ेगा।
भारती एयरटेल के अनुसार, पुणे में Airtel का 5G Plus नेटवर्क फिलहाल के लिए चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है, जिसमें कोरेगांव पार्क, कल्याणी नगर, बानेर, हिंजेवाड़ी, मगरपट्टा, हडपसर, खराड़ी, मॉडल कॉलोनी, स्वारगेट और पिंपरी-चिंचवाड़ शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि वह पूरे शहर में सेवा का विस्तार होगा।
Airtel 5G Plus has just made its way into Pune! Here's to powering the city with a next-gen network solution.#Airtel5GPlus pic.twitter.com/UTNLNWmBn5
— airtel India (@airtelindia) December 23, 2022
टेलीकॉम भारती एयरटेल के सीईओ जॉर्ज मैथेन ने कहा, "मैं पुणे में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। एयरटेल ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं। हम पूरे शहर को 5जी से रोशन करने की प्रक्रिया में हैं, जो ग्राहकों को हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने और बहुत कुछ करने के लिए सुपरफास्ट एक्सेस का आनंद लेने की अनुमति देगा।"
देश के इन शहरों में एयरटेल 5जी सेवाएं शुरू
एयरटेल का 5जी प्लस नेटवर्क देश के विजाग, लखनऊ, शिमला, हैदराबाद, पुणे, पटना, नागपुर, गांधीनगर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, इंफाल, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, नागपुर, वाराणसी , पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी और पुणे में उपलब्ध है। इन शहरों के अलावा, एयरटेल 5जी नेटवर्क नागपुर में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, टर्मिनल 2, बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और महिंद्रा की चाकन निर्माण सुविधा पर काम कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS