5G Launch: देश के इन 7 पहाड़ी शहरों में एयरटेल की 5जी सेवाएं शुरू, यहां देखें लिस्ट

5G Launch: देश के इन 7 पहाड़ी शहरों में एयरटेल की 5जी सेवाएं शुरू, यहां देखें लिस्ट
X
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल 5जी लॉन्च के मामले में रिलायंस जियो को बराबर की टक्कर दे रही है। भारती एयरटेल ने आज जम्मू और कश्मीर के 7 शहरों में 5जी प्लस नेटवर्क लॉन्च कर दी है।

Airtel 5G Plus Jammu & Kashmir: देश के प्रमुख शहरों के साथ अब पहाड़ी राज्यों में भी 5जी नेटवर्क (5G network) का विस्तार हो रहा है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने शुक्रवार को सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर सहित जम्मू-कश्मीर के सात शहरों में अपनी 5जी प्लस सेवाएं शुरू की हैं। Airtel की 5G सेवाएं पहले से ही जम्मू और कश्मीर के शहरों में लाइव हैं।

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि 5जी प्लस सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी। कंपनी अपने नेटवर्क रोल आउट को पूरा करना जारी रखे हुए है। साथ ही बताया गया कि जिन यूजर्स के पास 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन है, वे हाई-स्पीड एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का बिना किसी अतिरिक्त लागत के आनंद ले सकते हैं।

भारती एयरटेल के वरिष्ट अधिकारी आदर्श वर्मा ने कहा, घाटी में हमारे यूजर्स के लिए कनेक्टिविटी डिजिटल बाधाओं और उन समुदायों को जोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। मैं सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। इन शहरों में यूजर्स अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं। जल्द ही पूरे प्रदेश में एयरटेल प्लस 5जी सर्विस को लाइव किया जाएगा।

भारत में एयरटेल 5जी शहरों की सूची (Airtel 5G Cities List in India)

देहरादून, अगरतला, नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, जयपुर, उदयपुर, पुणे, विजाग, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला, हैदराबाद, पुणे, पटना, नागपुर, मेरठ, गांधीनगर, दिल्ली, जम्मू, मुंबई, चेन्नई, इंफाल, बेंगलुरु, इंदौर, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, नागपुर, वाराणसी, कानपुर, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, प्रयागराज, रांची, जमशेदपुर, भागलपुर, बोधगया, आगरा, मुजफ्फरपुर, कोच्चि, भुवनेश्वर, कटक, गोरखपुर, राउरकेला, हिसार, रोहतक, कोटा और एयरपोर्ट पर एयरटेल 5जी प्लस सर्विस शुरू हो चुकी है।

Tags

Next Story