5G In India: एक साथ इन 15 शहरों में Airtel 5जी सर्विस लॉन्च, यहां देखें लिस्ट

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल 5जी रोलआउट के मामले में रिलायंस जियो को शानदार टक्कर दे रहा है। अब Airtel ने पश्चिम बंगाल में अपनी 5G सेवाओं का विस्तार किया है। टेल्को ने पश्चिम बंगाल के 15 शहरों में Airtel 5G Plus सेवा शुरू की है। अब इन शहरों के लोग भी एयरटेल 5जी प्लस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। Airtel 5G Plus सर्विस सिलीगुड़ी में पहले से ही लाइव है। इस लॉन्च के साथ ही पश्चिम बंगाल में Airtel 5G Plus शहरों की कुल संख्या 16 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में एयरटेल 5जी प्लस वाले शहरों की लिस्ट
Airtel 5G Plus अब पश्चिम बंगाल के बेरहामपुर, ओल्ड मालदा, रायगंज, दुर्गापुर, बालुरघाट, अलीपुरद्वार, दिनहाटा, आसनसोल, बर्धमान, कोच बिहार, मेदिनीपुर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, इस्लामपुर और खड़गपुर में उपलब्ध है।
यूजर्स को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट का मजा
लॉन्च के मौके पर पश्चिम बंगाल में भारती एयरटेल के सीईओ अयान सरकार ने कहा, मैं 15 शहरों में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। पश्चिम बंगाल के इन 16 शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं।
Airtel 5G सर्विस के लिए जरूरी शर्तें
5G सपोर्ट स्मार्टफोन वाले Airtel यूजर्स लॉन्च वाले स्थानों पर Airtel 5G Plus सेवा का उपयोग कर सकते हैं। यूजर्स को 5G सेवाओं का उपयोग करने के लिए नए सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं है। एयरटेल ग्राहक अपने मौजूदा 4जी सिम कार्ड पर इसकी 5जी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, वर्तमान में टेलीकॉम ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5G सेवाएं दे रहा है। ऐसे में यूजर्स को Airtel 5G Plus का उपयोग करने के लिए एक्स्ट्रा रिचार्ज भी नहीं करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS