5G Launch: अब इन दो पहाड़ी इलाकों में लॉन्च हुआ एयरटेल 5जी नेटवर्क, 20-30 गुना स्पीड से चलेगा इंटरनेट

Airtel 5G Plus: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) शहरों के साथ-साथ अब पहाड़ों में भी अपनी 5जी सर्विस (5G service) का विस्तार कर रहा है। एयरटेल ने Airtel 5G Plus सेवाएं जम्मू (Jammu) और श्रीनगर (Srinagar) में लॉन्च कर दी हैं। अब इन इलाकों के एयरटेल यूजर्स भी हाई स्पीड वाले 5जी इंटरनेट (5G internet) का इस्तेमाल कर सकेंगे।
टेलीकॉम कंपनी की ओर से कहा गया कि उसकी '5G Plus' सेवाएं यूजर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा करना जारी रखे है। साथ ही बताया कि 5जी सपोर्ट डिवाइस वाले यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एयरटेल '5जी प्लस' नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे। 5जी सेवाओं के लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा।
भारती एयरटेल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आदर्श वर्मा ने कहा, अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एयरटेल के ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं। हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों को 5जी सेवाओं से रोशन करने की प्रक्रिया में हैं। आगे उन्होंने बताया कि अभी के लिए रघुनाथ बाजार, गांधी नगर, चन्नी हिम्मत, पंजतीर्थी, जम्मू सचिवालय, बहू किला, बहू प्लाजा, जम्मू रेलवे स्टेशन, सरकारी मेडिकल कॉलेज, कैनाल रोड पर 5जी की कनेक्टिविटी मिलेगी।
यूजर्स हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने के लिए सुपरफास्ट एक्सेस एयरटेल 5जी देगा। Airtel 5G Plus अब सभी Android और Apple समर्थित 5G उपकरणों पर काम करता है। बता दें कि इससे पहले भारती एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, शिमला, इंफाल, अहमदाबाद, वैज़ाग, विशाखापत्तनम में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS