अब कुरकुरे और चिप्स के साथ मिलेगा इतना इंटरनेट डेटा, Airtel ने शुरू किया बेहतरीन ऑफर

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए अब एक धमाकेइार ऑफर लेकर आया है। जी हां इस ऑफर के तहत (Airtel User's) एयरटेल यूजर्स को अब स्नैक्स खाने के साथ ही इंटरनेट डेटा भी पा सकते हैं। इसकी वजह एयरटेल का (Pepsico India) पेप्सीको इंडिया के एक करार करना है। जिसके तहत कंपनी ने 1 सितंबर से यह ऑफर शुरू किया है। इसमें अंकल चिप्स से लेकर कुरकुरे व पेप्सी के दूसरे पैकेट बंद स्नैक्स लेने पर आप को 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिल सकता है।
एयरटेल ने पेप्सीको के साथ मिलकर शुरू की स्कीम
दरअसल, टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और पेप्सीको के बीच एक करार हुआ है। जिसके तहत कंपनी ने लेज, कुरकुरे, अंकल चिप्स और डॉरिटोज के पैक पर एयरटेल की ब्रैंडिग रहेगी। इतना ही नहीं भारत में टीवी चैनल्स पर पेप्सीको के दिखाये जाने वाले एडवरटाइज में भी सपॉर्टिंग के रूप में एयरटेल को दिखाया जाएगा। वहीं कंपनी ने अपने लेज और कुरकुरे के ऐड के लिए रणबीवर कपूर और अक्षय कुमार से टाइअप कर लिया है। दोनों अभिनेता पेप्सीको के कुरकुरे और लेज का ऐड करते दिखाई देंगे।
मात्र 10 से 20 रुपये वाले पैकेट पर मिलेगा फ्री डेटा
एयरटेल और पेप्सीको में हुई डील के बीच एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को लेज, कुरकुरे, डॉरिटोज और अंकल चिप्स के 10 रुपये या 20 रुपये वाले पैकेट की खरीद पर 4G डेटा बेनिफिट मिलेगा। लोगों को 10 रुपये वाले कुरकुरे या लेज के पैकेट पर कंपनी 1जीबी और 20 रुपये वाले पैक पर 2जीबी 4जी डेटा ऑफर कर रही है। वहीं एक मोबाइल नंबर पर इस ऑफर का तीन बार फायदा उठाया जा सकता है।
5 महीने तक जारी रहेगा कंपनी का यह ऑफर
पेप्सीको के स्नैक्स के पैकेट लेने पर फ्री इंटरनेट डेटा का ऑफर एक या दो नहीं 5 महीने तक मिलेगा। इसकी शुरुआत कंपनी ने 1 सितंबर से कर दी है। जो जनवरी 2021 तक जारी रहेगी। इसके साथ ही फ्री डेटा को अकाउंट में क्रेडिट करने के लिए यूजर्स को लेज, कुरकुरे, अंकल चिप्स या डॉरिटोज के पैकेट पर दिए गए फ्री डेटा वाउचर कोड को एयरटेल थैंक्स ऐप के 'My Coupons' सेक्शन में एंटर करना होगा। जिसके बाद यह अपडेट हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS