Airtel Black का पैसा वसूल प्लान! फ्री कॉलिंग, Amazon Prime, DTH सर्विस और 200mbps डेटा जैसी सुविधाएं

आज के समय में मनोरंज के लिए कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। टेलीविजन (Television), लैंडलाइन (Landline), ब्रॉडबैंड (Broadband) और डीटीएच (DTH) जैसे कनेक्शन की सर्विस का आनंद लेना जितना अच्छा लगता है उतने ही इनके खर्चों से जेब का ढीला होना भी पता चलता है। वहीं, अगर आपको ये सभी सर्विसज एक ही रिचार्ज (Airtel Black Recharge Plan) के जरिए मिल सके तो कैसा रहेगा? जी हां, एयरटेल ब्लैक (Airtel Black) की ओर से दो ऐसे नए प्लान लॉन्च किए गए हैं जिसके तहत आप एक ही बिल से सभी सुविधाओं का मजा उठा सकेंगे।
दरअसल, एयरटेल ब्लैक के 1,098 रुपये और 1,099 रुपये के नए प्लान से अब यूजर्स को अलग-अलग रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा। इसमें एक ही बिल जनरेट हो जाएगा जो सब सुविधाओं को दे सकेगा। इतना ही नहीं इस नए प्लान में आपको अमेजन प्राइम और एयरटेल स्ट्रीम का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री मिलेगा। आइए आपको Airtel Black के नए 1,098 रुपये और 1,099 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं...
Airtel Black 1098 Plan
एयरटेल ब्लैक की ओर से 1,098 रुपये का प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रहा है। इतना ही नहीं, इसमें लैंडलाइन पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 mbps तक इंटरनेट भी दिया जा रहा है। इसमें पोस्टपेड कनेक्शन पर 75GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही Amazon Prime और Airtel Xtreme का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
Airtel Black 1099 Plan
1099 रुपये वाले प्लान में भी 1 साल के लिए Amazon Prime और Airtel Xstream सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। हालांकि, इसमें पोस्टपेड कनेक्शन होना जरूरी नहीं है। अभी तक इसके बारे में कोई ठीक कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन संभव है कि इस प्लान के साथ कोई पोस्टपेड कनेक्शन शामिल नहीं होगा। इसमें आपको 200 Mbps ब्रॉडबैंड स्पीड दी जाएगी। साथ ही लैंडलाइन कनेक्शन पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 350 टीवी चैनल देखने को मिलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS