एयरटेल में बिना रिचार्ज कर सकते हैं कॉल, जानिए क्या है ये खास सर्विस

एयरटेल में बिना रिचार्ज कर सकते हैं कॉल, जानिए क्या है ये खास सर्विस
X
वाई फाई से कनेक्ट कर सकते हैं कॉल, मोबाइल फोन की सेटिंग में भी किसी बदलाव की नहीं है जरूरत

लॉकडाउन के बीच टेलीकॉम कंपनियों एक के बाद एक नये नये ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इन्हीं में इस बार देश की सबसे बडी तीसरी (Telecom Company) टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने (Airtel User's) यूजर्स के लिए वाई-फाई कॉलिंग सर्विस (WiFi Calling Service) लेकर आई है। इसमें आप बिना किसी एक्टिव रिचार्ज प्लान के भी (Voice Call) वॉइस कॉल कर सकते हैं। एयरटेल की इस सर्विस का लाभ आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ले सकते हैं। इसकी एक और खास बात है कि इसकी मदद से आप बिना किसी ऐक्टिव रिचार्ज प्लान के भी देशभर में कहीं भी वॉइस कॉल कर सकते हैं।

फोन को वाई फाई से करना होगा कनेक्ट

एयरटेल की वॉइस ओवर वाई-फाई सर्विस (WiFi Service) को यूज करने के लिए आप को अपने मोबाइल को वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करना जरूरी है। वाई-फाई कॉल और (Secular Network) सेल्युलर नेटवर्क से की जाने वाली कॉल की क्वॉलिटी में खास फर्क नहीं होता है। इसकी क्वालिटी में बहुत ही बेहतरीन होती है। एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग के लिए फोन में कोई डाउनलोड और इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करने की जरूरत भी नहीं हैं। कॉलिंग करने के लिए सिर्फ आपके पास ऐसा हैंडसेट होना चाहिए जो इस सर्विस को सपॉर्ट करे।

वाई फाई के लिए 4जी फोन होना जरूरी

वाई-फाई कॉलिंग के लिए आप के पास 4G फोन होना जरूरी है। इसके साथ ही इसे हमेशा अपडेट रखें। लेटेस्ट वर्जन के अपडेट होने के बाद फोन में VoLTE स्विच और वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन को ऑन कर दें। एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग को कौन-कौन से डिवाइस सपॉर्ट करते हैं। इसकी जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते है

Tags

Next Story