Airtel अपने इन यूजर्स को दे रहा फ्री इंटरनेट डेटा और कॉलिंग, आप को भी मिल सकता है इसका फायदा

Airtel अपने इन यूजर्स को दे रहा फ्री इंटरनेट डेटा और कॉलिंग, आप को भी मिल सकता है इसका फायदा
X
जिन प्रीपेड यूजर्स ने लंबे समय से नहीं कराया रिचार्ज। उन्हें जोडे रखने के लिए Offer दे रही कंपनी।

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने यूजर्स को थामने के लिए एक बेहतरनी ऑफर दे रही है। जी हां इस ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को बिना (Recharge Plan) रिचार्ज के 1GB Internet डेटा और वॉइस कॉलिंग दे रही है। कंपनी ने यह ऑफर अपने (PrePaid User's) प्रीपेड यूजर्स के लिए निकाला है। वहीं यह ऑफर कंपनी उन यूजर्स को देगी, जो (Airtel User) एयरटेल के ग्राहक तो हैं, लेकिन पिछले काफी समय से इनऐक्टिव चल रहे हैं। यानि उन्होंने रिचार्ज नहीं कराया है। हालांकि इससे पहले भी कंपनी ने अपने ऐसे ही यूजर्स के लिए सिर्फ 48 से 49 रुपये में बेहत सस्ता एक जीबी इंटरनेट प्लान निकाला था।

इन यूजर्स को मिलेगा कंपनी के इस ऑफर का लाभ

दरअसल, एयरटेल अपने इस ऑफर में यूजर्स को (Free Data) फ्री डेटा दे रही है। साथ ही जो यूजर्स सस्ते प्लान्स से रिचार्ज करवा रहे हैं, या फिर जिन्होंने लंबे वक्त से (Recharge) रिचार्ज नहीं करवाया। ट्रायल बेसिस कंपनी उन्हीं एयरटेल यूजर्स को (Free Benefits) फ्री बेनिफिट्स देकर उन्हें अपना कस्टमर बनाये रख सकती है। इसके साथ ही यह दूसरी (Telecom Company) टेलीकॉम कंपनी को टक्कर देने का भी प्लान है। एक रिपोर्ट का दावा है कि एयरटेल अपने कुछ यूजर्स को SMS भेजकर फ्री बेनिफिट्स ऑफर दे रहा है।

सिर्फ इतने दिनों के लिए मिलेगा ट्रायल

वहीं रिपोर्ट की मानें टेलीकॉम कंपनी ने एयरटेल ने हाल ही में 1 GB इंटरनेट डेटा और कॉल्स फ्री दिए जाने की बात Highlight की गई है और यह तीन दिन के ट्रायल के तौर पर User को दिया जा रहा है। कंपनी यूजर्स से आगे भी ऐसे (Benefits) बेनिफिट्स पाने के लिए अनलिमिटेड प्लान्स (Unlimited Plans) से रिचार्ज करवाने को कह रही है। कंपनी की ओर से फ्री कॉलिंग और डेटा पाने वाले एक यूजर ने एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी अपना अकाउंट रिचार्ज नहीं करवाया था।

Tags

Next Story