ये बैंक दे रहा है FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर, साथ ही कई शानदार बेनिफिट्स

पैसों की जरूरत कब और किस कारण पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ये ही कारण है कि हर शख्स को सेविंग जरूर करनी चाहिए या फिर कुछ रकम को फिक्स डिपोजिट कर देना चाहिए। एफडी करवाने पर एक फायदा हो सकता है कि आपकी राशि तय की गई अवधि तक सेव रहती है। साथ ही इस पर ब्याज दर मिलने से रकम अधिक हो जाती है। फिक्स डिपोजिट पर सभी बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर दिया जाता हैं। आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अन्य बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दर दे रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं...
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने फिक्स डिपोजिट की सुविधा को शुरू कर दिया है। ग्राहकों को एफडी सुविधा देने के लिए Airtel Bank ने इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के साथ करार किया है। साथ ही ये अन्य बैंकों की तुलना में FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाला बैंक बन गया है।
अन्य बैंक से अधिक ब्याज दर
अन्य बैंकों की तुलना में फिक्स डिपोजिट पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक अधिक ब्याज दर दे रहा है। जहां दूसरे बैंक एफडी पर 6 प्रतिशत ब्याज देते हैं। वहीं, एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से अपने ग्राहकों फिक्स डिपोजिट पर 6.5 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य खास सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इनके लिए 0.5 प्रतिशत एक्सट्रा ब्याज दर है।
मैच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर कोई जुर्माना नहीं
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में एफडी करने पर अगर आप बीच में जरूरत पड़ने या किसी अन्य कारण से मैच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ते हैं, तो आप पर बैंक कोई जुर्माना नहीं लगाएगा। एफडी पर अधिक ब्याज देने के साथ ही डिजिटल बैंकिंग पोर्टफोलियो को एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मजबूत कर लिया है।
500 रुपये से शुरू एफडी
Airtel Thanks App के जरिए आप एफडी कर सकते हैं। इसमें जमा राशि 500 रुपये से शुरू है जो कि 1,90,000 रुपये तक जाती है। बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 6.5 प्रतिशत तक ब्याज देगा। जबकि, सीनियर सिटीजन 7 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इंडसइंड बैंक के अनुसार ग्राहक 1, 2 या 3 साल की अवधि के साथ एफडी करवा सकता है। साथ ही ग्राहकों को एक समय में कई एफडी करवाने की सुविधा भी देने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS