Best Prepaid Plan: 56 दिनों के रिचार्ज में Airtel, Voda और Jio के धमाकेदार ऑफर्स, सबसक्रिप्शन और कॉलिंग Free

Best Prepaid Plan: 56 दिनों के रिचार्ज में Airtel, Voda और Jio के धमाकेदार ऑफर्स, सबसक्रिप्शन और कॉलिंग Free
X
Airtel, Vodafone और Jio के कई प्लान 300 रुपये से 500 रुपये के अंदर में आते हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉल (Unlimited Calls) , डबल डेटा (Double Data) समेत स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स (Streaming Benefits) भी मौजूद है। आज हम आपके लिए 56 दिनों की वैलिडिटी प्रीपेड प्लान (56 Days validity Prepaid Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं,

टेक दुनिया में एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन (Vodafone) कंपनियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। टॉकटाइम प्लान (Talk time Plans) से लेकर अनलिमिटेड प्लान (Unlimited Plans) तक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। कंपनी के अनलिमिटेड प्लान्स के बारे में अगर बात करें तो इनकी शुरुआत 300 रुपये से कम में हो जाती है, लेकिन दिनों की वैलिडिटी कम हो जाती है।

Airtel, Vodafone और Jio के कई प्लान 300 रुपये से 500 रुपये के अंदर में आते हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉल (Unlimited Calls) , डबल डेटा (Double Data) समेत स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स (Streaming Benefits) भी मौजूद है। आज हम आपके लिए 56 दिनों की वैलिडिटी प्रीपेड प्लान (56 Days validity Prepaid Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए आपको ये प्लान Airtel, Vodafone और Jio कंपनी को कंपेयर करते हुए बताते हैं..

Airtel Vs Vodafone Vs Jio

सबसे पहले बात करें अगर एयरटेल के 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की तो ये मात्र 399 रुपये का पड़ता है। इस प्लान के तहत ग्राहक रोजाना 100 मैसेज भेज सकता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 1.5GB डेटा भी है।

वहीं, अगर बात करें Vodafone के 56 दिनों की वैलिडिटी प्लान के बारे में तो ये मात्र 269 रुपये का पड़ता है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल 2+2=4GB डेटा और 600 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा वोडाफोन का 399 रुपये वाला प्लान भी है। जिसमें रोजोना 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी गई है। जबकि Jio का 56 दिनों वाला प्लान मात्र 399 रुपये से शुरु है। इसमें रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल का लाभ मिलेगा।

444 और 449 का अनलिमिटेड प्लान

जियो का 444 रुपये के अनलिमिटेड प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी है। इसमें रोजाना 2GB डेटा, प्रतिदिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड वॉइस कॉल है। इसके अलावा यूजर्स को Jio App का फ्री सबसक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

वोडा का 56 दिनों वाला प्लान 449 रुपये का है। इसमें यूजर्स को रोजाना 4GB डेटा, 100 मैसेज और अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंग ऑल-नाइट का फायदा मिलता है।

एयरटेल का 449 रुपये के प्लान में रोजाना 2GB डेटा, प्रतिदिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दी जाती है। 56 दिनों के वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको एयरटेल एक्सस्ट्रीम (Airtel Xstream), प्राइम वीडियो (Prime Video) और विंक म्यूजिक (Wink Music) के सबसक्रिप्शन का बेनिफिट भी मिलता है।

Tags

Next Story