AKASA AIR की पहली फ्लाइट ने मुंबई-अहमदाबाद के बीच भरी उड़ान, राकेश झुनझुनवाला का एयरलाइन में भारी निवेश

Akasa air first flight: भारतीय एविएशन सेक्टर (Indian aviation sector) में आज एक और प्राइवेट एयरलाइन कंपनी अकासा (private airline company Akasa) ने अपना कदम रखा है। अकासा एयरलाइन की पहली कर्मशियल फ्लाइट ने आज मुबंई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया (Jyotiraditya Madhavrao Scindia) ने अकासा की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। कंपनी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अकासा एयरलाइन (Akasa) की फ्लाइट और कंपनियों के मुकाबले सस्ते में यात्रा का मौका देगी।
रविवार की सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर अकासा एयरलाइन की पहली फ्लाइट ने मुंबई से उड़ान भरी। एयरलाइन के उद्घाटन समारोह के मौके पर कंपनी के उच्च अधिकारियों समेत केंद्रीय मंत्री जयोतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। यह फ्लाइट दोपहर 11 बजकर 25 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेगी। अकासा एयरलाइन को 7 जुलाई के दिन नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) एयर ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया गया था, जिसके बाद आज एयरलाइन की ओर से आधिकारिक तौर पर फ्लाइट्स का संचालन शुरु कर दिया है।
सप्ताह में 28 उड़ाने की जाएगी संचालित
अकासा एयरलाइन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी शुरुआती एक सप्ताह में 28 उड़ानों का संचालन करेगी। इन उड़ानों के लिए बुकिंग भी शुरु कर दी गई है। ये सभी उड़ाने मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोच्चि रूट्स पर शुरु की जा रही है। बेंगलुरु-कोच्चि के रूट पर 13 अगस्त से 28 फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। साथ ही अकासा एयरलाइन की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि यात्रीगण अकासा की फ्लाइट्स पर यात्रा करने के लिए akasaair.com या फिर प्ले स्टोर से कंपनी का एप डाउनलोड करके अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं।
राकेश झुनझुनवाला का एयरलाइन पर भारी निवेश
भारतीय शेयर मार्केट के सबसे बड़े खिलाड़ी राकेश झुनझनवाला ने अकासा एयरलाइन पर काफी अधिक निवेश किया है। झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की कंपनी में 45.97 की हिस्सेदारी है। बीते दिन शुक्रवार को राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि अपनी पहली विमान सेवा के लिए वह बोईंग 737 मैक्स एयरक्रॉफ्ट का इस्तेमाल करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS