अब इस राज्य में ई कॉमर्स साइट करेगी शराब की हॉम डिलीवरी, सरकार ने दी परमिशन

कोरोना वायरस और सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए अब पश्चिम बंगाल की सरकार ने (Liquor Home Delivery) शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। सरकार ने यह अनुमति पहले (Food Delivery) फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और स्विगी को दी थी। जिसे बढाकर अब ई कॉमर्स कंपनी अमेजन को भी दे दिया है। अमेजन के साथ अलीबाबा समर्थित बिगबास्केट को भी पश्चिम बंगाल में शराब पहुंचाने की मंजूरी मिल गई है। इससे लोग अब आसानी से घर बैठे शराब का ऑर्डर कर सकेंगे। जिसके बाद कंपनी कुछ ही घंटों में शराब की होम डिलीवरी करा देगी।
दरअसल, ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म बिगबास्केट ने कहा कि यह देश के शराब वितरण श्रेणी में उसका पहला मौका होगा। यह अमेजन के लिए भी भारत में संभवत: पहली बार होगा। सरकारी कंपनी (West Bengal) पश्चिम बंगाल स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बेवको) ने दोनों कंपनियों को पात्र पाने के बाद होम डिलिवरी के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर करने को बुलाया।
इनके अलावा कोलकाता की दो कंपनियों सेनरिसा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और गोल्डन गोयनका कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को भी को समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया। यह पूछे जाने पर कि बिगबास्केट कब परिचालन शुरू करेगी। इस पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरि मेनन ने बताया कि मैं अभी पुष्टि नहीं कर सकता कि हम कितनी जल्दी शुरू करेंगे, लेकिन हां यह कंपनी के लिए पहली बार की बात होगी।
इन कंपनियों ने परमिशन मिलने पर पहले ही शुरू कर दी थी शराब की होम डिलीवरी
फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी ने पहले ही आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल में कोलकाता व सिलीगुड़ी में शराब की (Delivery) डिलिवरी शुरू कर दी है। खुदरा विक्रेता स्पेंसर और हिपबर भी इस क्षेत्र में उतरे हैं। झारखंड देश का पहला राज्य है, जिसने ऑनलाइन प्लेटफार्मों द्वारा शराब की होम डिलिवरी की अनुमति दी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS