Amazon के मालिक 15 लाख करोड़ के साथ बने दुनिया के सबसे दौलत मंद शख्स!, एक दिन में हुई इतनी कमाई

Amazon के मालिक 15 लाख करोड़ के साथ बने दुनिया के सबसे दौलत मंद शख्स!, एक दिन में हुई इतनी कमाई
X
200 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस

देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (E-Commerce Company Amazon) के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की दौलत में बुधवार को तेजी से इजाफा हुआ। इसी के साथ वह दुनिया के पहले 15 लाख करोड रुपये के मालिक बन गये है। ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के शेयरों में तेजी से इजाफा हुआ। इतना ही नहीं कंपनी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये। इसी की वजह से अमेजन मालिक दुनिया के एक लौते 15 लाख करोड रुपये के मालिक बन गये हैं। वह 200 अरब डॉलर (15 लाख करोड़) संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स बने हैं।

दरअसल, दुनिया भर में जानी मानी कंपनी अमेजन (Amazon Share) के शेयरों में बुधवार को रिकॉर्ड तोड तेजी आई। देखते ही देखते एक ही दिन में अमेजन को 8.5 अरब डॉलर का इजाफा हो गया। कंपनी के शेयरों में आई इस धमाकेदार उछाल के साथ अमेजन के मालिक जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर के मालिक बन गये। जिसके बाद उनके सर पर दुनिया के सबसे दौलतमंद 200 करोड रुपये के मालिक होने का खिताब आ गया है। वहीं मंगलवार को टेस्ला इंक के शेयरों में आई उछाल के बाद इसके फाउंडर एलन मास्क ने बेजोस के पास रकम से आधी रकम कमा ली। यानि एलन मास्क बुधवार को 101 अरब डॉलर के मालिक हो गये हैं। ऐसे ही फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की कमाई में बुधवार को अच्छा खासा उछाल आया है। मार्क जुकरबर्ग माह की शुरुआत में ही 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गये।

कोरोना के समय भी बढी इन अमीरों की दौलत बढ़ी

वैसे तो दुनिया भर में कोरोना के संक्रमण ने ज्यादातर लोगों की कमाई पर बुरा प्रभाव डाला है। व्यापारी से लेकर देश की जीडीपी में रिकॉर्ड तोड गिरावट और सरकार के राजस्व खत्म हो गये हैं, लेकिन इसक बावजूद भी देश और दुनिया में बहुत सारे अमीरों की दौलत में भारी इजाफा हुआ है। इनमें अमेजन के मालिक जेफ बेजोस से लेकर, ऐलन मसक, मार्क जुकरबर्ग और रिलायंस इंडस्ट्री ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी की दौलत में अच्छा खासा इजाफा हुआ है।

Tags

Next Story