Amazon की धाकड़ डील! 5 हजार रुपये में मिल रहा है Vivo का ये शानदार 5G स्मार्टफोन

Amazon की धाकड़ डील! 5 हजार रुपये में मिल रहा है Vivo का ये शानदार 5G स्मार्टफोन
X
Vivo Y72 5G: अमेज़न इंडिया ने वीवो के 5जी स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर पेश किया है। जिसमें इस स्मार्टफोन केवल 5,040 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए आपको अमेजन की इस डील के बारे में बताते हैं...

आजकल बाजारों में कई तरह के फीचर्स के साथ स्मार्टफोन (Best Smartphones in India) मौजूद हैं। ऐसे में ये समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा फोन खरीदना (Cheapest Smartphones) हमारे लिए फायदे का सौदा रहेगा। हालांकि, जो ग्राहक सस्ते और अच्छे फोन की तलाश में होते हैं उनके लिए सबसे बेस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट हो सकती हैं। फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) जैसी नामी कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स और डील पेश करती रहती हैं।

वहीं, एक बार फिर अमेज़न इंडिया (Amazon India Deal of the Day) ने वीवो के स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर पेश किया है। जिसमें वीवो का वाय72 5जी (Vivo Y72 5G) स्मार्टफोन केवल 5,040 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए आपको अमेजन की इस डील के बारे में बताते हैं...

एक्सचेंज और बैंक ऑफर में लाभ

अमेजन की ओर से 24,990 रुपये में मिले वाले Vivo Y72 5G को काफी कम दाम में बेचा जा रहा है। इसकी कम कीमत का कारण डील में मिल रही छूट है। कंपनी की ओर से 20,990 रुपये में फोन बेचा जा रहा है। इस पर बैंक ऑफर भी दिया गया है। जिसके मुताबिक अगर आप एक्सिस माइल्स एंड मोर क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करते हैं तो आपको 1050 रुपये का और डिस्काउंट मिल जाएगा। ऐसे में ये 19,940 रुपये का हो जाएगा।

एक्सचेंज ऑफर से होगा और ज्यादा लाभ

वहीं, अगर आप एक्सचेंज ऑफर को भी अप्लाई करते हैं तो 19,940 रुपये पड़ रहा Vivo Y72 5G फोन आपको 14,900 रुपये की छूट के साथ केवल 5,040 रुपये का पड़ेगा। अमेजन की इस डील में 14,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

क्या हैं Vivo Y72 5G के फीचर्स

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128 स्टोरेज में उपलब्ध है। इसमें 6।58 इंच का डिस्प्ले है। ये फोन 5,000 एमएएच बैटरी में उपलब्ध है। इसके कैमरे की बात करें तो ये 8 MP फ्रंट कैमरे के साथ उपलब्ध है। जबकि बैक में 48MP का मेन सेंसर और सेकेंड सेंसर 2MP का एक डुअल रियर कैमरा है।

Tags

Next Story