Amazon Fab Phone Fest Sale: आज से भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं ऑफर...

Amazon Fab Phone Fest Sale: आज से भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं ऑफर...
X
24 नवंबर से अमेजन (Amazon ) पर सेल शुरू हो गई है। फेब फोन फेस्ट (Amazon Fab Phone Fest Sale 2021) नामक ये सेल 28 नवंबर तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसमें एक्सचेंज ऑफर समेत अन्य ऑफर्स भी शामिल है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया (Amazon india) आए-दिन अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के ऑफर पेश करती रहती है। साथ ही फेस्टिवल, समर या विंटर सीजन पर भी ग्राहकों के लिए भारी डिस्काउंट का ऑफर लाती है। एक बार फिर आज से यानी 24 नवंबर से अमेजन पर सेल शुरू हो गई है। फेब फोन फेस्ट (Fab Phone Fest Sale 2021) नामक ये सेल 28 नवंबर तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसमें एक्सचेंज ऑफर समेत अन्य ऑफर्स भी शामिल है।

मिलेगी 20 से 40 फीसदी छूट

अमेजन इंडिया फेब फोन फेस्ट 2021 सेल (Amazon Fab Phone Fest Sale) में 20 से 40 प्रतिशत छूट मिल रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन एक्सेसरीज को भी आप काम कीमत में खरीद सकेंगे। इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई, स्टेट बैंक से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत छूट के अलावा एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा दी जा रही है।

Samsung Galaxy M12

अगर आप 11 से 12 हजार रुपये के अंदर स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी एम12 (Samsung Galaxy M12) का फोन खरीद सकते हैं। इस सेल में 12,999 वाला फोन 11,499।00 रुपये में मिल रहा है। ऐसे में ₹1,500।00 रुपये की आपकी बचत होगी। इसके एक्सचेंज ऑफ़र में एक्सचेंज पर ₹10,850।00 तक की छूट है। इसके अलावा नो कॉस्ट EMI की सुविधा उपलब्ध है, EMI की ₹शुरुआत 541 रुपये से शुरू होती है।

अगर बात करें Samsung Galaxy M12 के फीचर की तो इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। 6000 mAh बैटरी 8nm प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा ट्रू 48 MP क्वाड कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट है।

Tecno Spark 7T

इस सेल में आपको ₹10,999 की कीमत वाला टेक्नो स्पार्क 7टी (Tecno Spark 7T) स्मार्टफोन मात्र 8,599 रुपये में मिल रहा है। साथ ही आपको नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध है। ईएमआई की शुरुआत 405 से शुरू है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है। बैटरी की बात करें तो ये 6000 mAh बैटरी है। इसका पीछे का कैमरी 48 MP AI डुअल है।

Tags

Next Story