Amazon देश के इन 50 शहरों में करेगा 4 घंटे में फ्री डिलीवरी, देखें लिस्ट

Amazon Same Day Delivery: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (E-commerce website Amazon) अपने ग्राहकों को अब कुछ ही घंटों में ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स की डिलीवरी (4 hours delivery) करवाएगी। 23 सितंबर से अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival sale) भी शुरु हो गई है और इसी बीच कंपनी ने देश के 50 शहरों में एक ही दिन के भीतर मुफ्त डिलीवरी (free delivery) की सेवा शुरु की है।
अमेजन ने अपनी 'सेम-डे डिलिवरी' सर्विस (same-day delivery) को देश के 50 शहरों में रोलआउट करने का ऐलान किया है। इसके बाद 50 बड़े शहरों में ऑर्डर के 4 घंटों बाद ही प्रोडक्ट की डिलीवरी कर दी जाएगी। पहले एक दिन में डिलीवरी की सेवा केवल 14 शहरों में दी जाती थी, लेकिन अब इस सेवा का लाभ 50 शहरों के लोग उठा पाएंगे। शहरों की इस लिस्ट में सूरत, मैसूर, मैंगलोर, भोपाल, नासिक, नेल्लोर, अनंतपुर, वारंगल, गाजियाबाद, फरीदाबाद और पटना जैसे कई नाम शामिल किए गए हैं। कंपनी ने सेम डे डिलीवरी की सेवा 2017 में सबसे पहली बार शुरु की थी।
इन लोगों को मिलेगा फायदा
सेम-डे डिलीवरी सेवा का फायदा केवल अमेजन प्राइम मेंबर्स को ही मिलेगा। यानी अगर आप घंटे भर में ही अपने सामान की डिलीवरी लेना चाहते हैं तो आपको अमेजन की प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। प्राइम सब्सक्रिप्शन मेंबर्स को फास्ट डिलीवरी के लिए एक्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा। अन्य ग्राहकों को स्टैंडर्ड डिलीवरी का ही विकल्प मिलेगा। अपनी इस सेवा में कंपनी की ओर से वायरलेस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, खिलौने, लग्जरी, स्पोर्ट्स, वीडियो गेम्स और पर्सनल केयर जैसी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को ही डिलीवर किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS