Amazon पर भी शुरू होने वाली है Great Republic Day Sale, इन Smartphones पर मिलेगी भारी छूट!

Amazon पर भी शुरू होने वाली है Great Republic Day Sale, इन Smartphones पर मिलेगी भारी छूट!
X
फ्लिपकार्ट (Flipkart Republic Day Sale) की तरह अमेजन (Amazon) पर भी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Great Republic Day Sale) की शुरुआत होने वाली है। ये सेल 17 जनवरी से शुरू होगी और 22 जनवरी तक रहेगी।

फ्लिपकार्ट (Flipkart Republic Day Sale) की तरह अमेजन (Amazon) पर भी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Great Republic Day Sale) की शुरुआत होने वाली है। ये सेल 17 जनवरी से शुरू होगी और 22 जनवरी तक रहेगी। वहीं, अमेजन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) के लिए 16 जनवरी के रात 12 बजे से सेल शुरू हो जाएगी। अमेजन (Amazon Sale) की इस सेले में होम एप्लाइंस, फैशन, ब्यूटी से लेकर लेपटॉप और स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है। हर कैटेगरी पर अलग-अलग डिस्काउंट और ऑफर पेश किए जाएंगे। आज हम आपको स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं कि किस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल सकता है।

8 भाषाओं में होगी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल

अमेजन पर अब ग्राहकों के लिए 8 भाषाएं मौजूद होंगी। ऐसे में ग्राहक हिन्दी, अंग्रेजी, तेलुगु, मराठी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में खरीदारी कर सकेंगे। टाइपिंग के अलावा ग्राहक आवाज के जरिए भी खरीदारी कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए केवल हिन्दी और अंग्रेजी भाषा मौजूद है।

इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है ऑफर

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में ऐप्पल, वनप्लस, शाओमी, सेमसंग और वीवो जैसे लोकप्रिय ब्रांडो पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें रेडमी नोट 10एस (Redmi Note 10s), रेडमी 9ए स्पोर्ट (Redmi 9A Sport) और सैमसंग गैलेक्सी एम12 (Samsung Galaxy M12) पर भारी छूट मिल सकती है। इसके अलावा वनप्लस 9आर (OnePlus 9R), टेकनो स्पार्क 8टी (Tecno Spark 8T), रेडमी 10 प्राइम (Redmi 10 Prime), रेडमी नोट 11जी (Redmi Note 11G) और IQ00 Z5 5G पर भी भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। हालांकि, किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिलेगी इसे लेकर कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।

स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी की ओर से लेपटॉप और ऑडियो प्रॉडक्ट्स पर भी भारी छूट दी जा सकती है। इनमें एलजी, एचपी, सेमसंग, बॉट, लेनॉवो, एमआई, जेबीएल, एमेजफीट और केनॉन आदि लोकप्रिय ब्रांड होंगे, जिन्हें भारी छूट के साथ बेचा जाएगा। बता दें कि इस सेल में डिस्काउंट ऑफर के अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद हो सकता है। साथ ही कंपनी की ओर से ईएमआई सुविधा भी जाएगी।

Tags

Next Story