Amazon ने इस शहर में स्थापति किया अपना पहला 'Digital center', जानें इसके फायदे

नई दिल्ली। आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बढ़ती जा रही है। खासकर कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर तो ऑनलाइन शॉपिंग की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। वहीं ई-कॉमर्स कंपनियां भी अब अपना ग्राफ बढ़ाने की जुगत में लगी हुई हैं। वहीं अमेजन इंडिया (Amazon India) ने गुरुवार को गुजरात के सूरत (Surat) में अपना पहला डिजिटल केंद्र (first digital center) शुरू किया, जो कंपनी द्वारा 2025 तक भारत के एक करोड़ छोटे और मझोले उद्योगों को डिजिटल बनाने की पहल का हिस्सा है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी (CM Vijay Rupani) ने आभासी रूप से इस डिजिटल केंद्र का उद्घाटन किया। रूपाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के जरिए अपने संबोधन में इस पहल के लिए अमेजन को धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि केंद्र सूरत शहर में सक्रिय लगभग 41,000 MSME के लिए फायदेमंद साबित होगा।
अमेजन डिजिटल केंद्र एमएसएमई को E-Commerce से होने वाले फायदों की जानकारी देगा और उन्हें माल भेजने, डिजिटल मार्केटिंग सेवाओं (Digital Marketing Services), जीएसटी (GST) और कराधान (Taxation) जैसी सेवाओं के लिए भी सहायता देगा। इस मौके पर Amazon India के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री हेड Amit Aggarwal ने कहा कि कंपनी ने जब 2013 में देश में अपना परिचालन शुरू किया था, तब ई-कॉमर्स आमतौर पर शहरों से संबंधित था। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने विक्रेताओं को पूरे भारत और विश्व स्तर पर ग्राहकों तक पहुंचने में सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है, और इसके लिए प्रौद्योगिकी (Technology), लॉजिस्टिक्स (Logistics), वितरण बुनियादी ढांचे और डिजिटल भुगतान में उल्लेखनीय निवेश किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS