अब सामान के साथ ही दवाईयां भी होम डिलीवरी करेगा अमेजन, कंपनी ने शुरू की नई सर्विस

अब सामान के साथ ही दवाईयां भी होम डिलीवरी करेगा अमेजन, कंपनी ने शुरू की नई सर्विस
X
कंपनी ने अभी ऑनलाइन मेडिसिन सेग्मेंट लॉन्च कर बेगलुरु में शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट

अब कपडे और इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ ही (E-Commerce Company) ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया से एक क्लिक पर दवाई भी होम डिलीवरी (Medicine Home Delivery) मंगवा सकते हैं। अब कंपनी ऑनलाइन मेडिसिन सेग्मेंट में भी उतर गई है। इतना ही नहीं ​(Amazon India) अमेजन इंडिया ने इस सर्विस के लिए अपना पायलट प्रोजेक्ट बेंगलुरु में शुरू कर दिया है। जल्द ही कंपनी ने इसे देश के अन्य शहरों में भी लॉन्च कर देगी। इतना ही नहीं अब अमेजन इंडिया पर लोग ऑनलाइन कंसल्टेशन, ट्रीटमेंट, मेडिकल टेस्ट्स और दवाओं की डिलीवरी ले सकते हैं। कंपनी ने यह सर्विस कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच लोगों को हुई समस्या को देखते हुए शुरू की है। जिसका फायदा कंपनी के साथ ही अमेजन इंडिया के ग्राहकों को भी मिलेगा। उन्हें अब दवाई लेने के लिए भी घर से निकलने की जरूरत तक नहीं पडेगी।

दरअसल, अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि वह अपने ग्राहकों की हर जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी लिए कंपनी ने अब बेंगलुरु में अमेजन फॉर्मेसी को लॉन्च कर दिया है। यह पायलट प्रोजेक्ट है। इसे जल्द ही देश के दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा। जिसके बाद ग्राहक प्रिस्क्रिप्शन आधारित दवाओं को घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं कंपनी उन्हें कम से कम समय में यह दवाई घर के दरवाजे पर उपलब्ध करायेगी। यह दवाईयां होमयोपेथी लेकर आयुर्वेद मेडिकेशन या ऐलोपेथी भी हो सकती है। सभी दवाईयां सर्टिफाइड सेलर्स के जरिए लोगों के घरों तक उपलब्ध कराई जाएगी।

देश के बडे से लेकर छोटे शहर के ग्राहक ले सकेंगे इस सुविधा का लाभ

पिछले कुछ महीनों में बेंगलुरु की डिमांड आधारित टेलिकंसल्टेशन और (Health Care Service) हे​ल्थेकयर सर्विस स्टार्टअप Mfine का ग्रोथ तीन से चार गुना तक बढ़ गया है. लॉकडाउन के बाद से अब तक ई-हेल्थ प्लेटफॉर्म प्रैक्टो टेक्नोलॉजी के ऑनलाइन कंसल्टेशन में भी 600 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसमें 70 Users यूजर्स पहली बार इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं 45 प्रतिशत ग्राहक छोटे शहरों के हैं। भारत के अलावा कई अन्य देश भी हेल्थेकयर डिलीवरी को ऑनलाइन शिफ्ट करने पर जोर दे रहे हैं।

Tags

Next Story