अब अमेजन इंडिया 20 हजार लोगों को देगा सीजनल रोजगार, घर बैठे करना होगा काम

लॉकडाउन खुलने के बाद जहां कंपनियों में छटनी होने के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी काटी जा रही है। इसबीच ही (E-Commerce Company Amazon India) ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया एक खुशखबरी लेकर आई है। जी हां इसकी वजह (Amazon India) अमेजन इंडिया द्वारा दुनिया भर में अपने उपभोक्ताओं को शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव देते रहने के लिए कंपनी ने अपने (Customer Service) कस्टमर सर्विस संगठनों में सीजनल रोजगार के तकरीबन 20000 लोगों के लिए रोजगार अवसर पैदा किये हैं। अमेजन इंडिया हजारों लोगों को नौकरी देगा।
इन शहरों में दी जाएगी नौकरी
दरअसल, कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस समय उनके पास नये अवसर नोएडा, लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, मैंगलोर, इंदौर, भोपाल, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और कोयम्बटूरमें उपलब्ध कराए गए हैं। ज्यादातर पद (Amazon) अमेजन के 'वचुर्अल कस्टमर सर्विस' प्रोग्राम का हिस्सा हैं। जिसके तहत कर्मचारी को अपने घर पर बैठकर यानि वर्क-फ्रॉम-होम का विकल्प मिलेगा। अमेजन इंडिया के कस्टमर सेवा के निदेशक अक्षय प्रभु ने कहा कि हम उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप कस्टमर सर्विस संगठनों में हायरिंग संबंधी जरूरतों का मूल्यांकन कर रहे हैं। हमारा अनुमान है कि भारत एवं दुनिया भर में छुटिट्यों के सीजन में अगले छह महीनों में कस्टमर ट्रैफिक बढ़ेगा। ऐसे में हमारे साथ जुडने वाले नये कर्मचारी घर बैठकर ही काम करने के साथ ही अमेजन के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने एवं उन्हें बेहतरीन अनुभव देंगे।
10 लाख रोजगार पैदा करने की बनाई योजना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने दावा किया है कि वह अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। इतना ही नहीं कंपनी नये सीजनल पद उम्मीदवारों को इस अनिश्चित समय में रोजगार एवं आजीविका के साधन उपलब्ध कराएंगे। कंपनी साल के शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी कि वह 2025 तक भारत में प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और अपने रसद नेटवर्क में निरंतर निवेश के माध्यम से 10 लाख नये रोजगार पैदा करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS