Amazon India ने शुरू की Wow Salary Days सेल, टीवी फ्रीज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर मिलेगा डिस्काउंट

अमेजन इंडिया ने महीने के पहले ही दिन से Amazon India Wow Salary Days सेल शुरू कर दी है। इसमें लोगों को सभी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे अप्लायंसेज, टीवी, फर्नीचर आदि कैटिगरी के प्रॉडक्ट्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अमेजन की यह सेल एक या दो नहीं बल्कि 3 सितंबर तक चलेगी। इसके साथ ही ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड्स के जरिए कम से कम 7,500 रुपये की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की तुरंत छूट मिलेगी।
इन पर मिल रही 50 प्रतिशत तक की छूट
अमेजन इंडिया की वाव सैलरी डे के तहत 3 दिनों तक चल रही सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। वहीं सेल में नई वॉशिंग मशीन भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही फॉक्बी, तोशिबा और White-Westinghouse.ou ब्रैंड की नई वॉशिंग मशीन्स पर भी बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा एलजी, सैमसंग, वर्लपूल और हायर समेत दूसरे ब्रैंड्स के फ्रिज पर 35 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही एलजी, वोल्टास, डैकिन और गोदरेज जैसे ब्रैंड्स एयर कंडीशनर्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
टीवी से लेकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिल रही इतनी छूट
इसके साथ ही टीवी से लेकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो इन पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। टीवी लेने पर सेल के दौरान बढ़िया डील्स आपको टीवी पर 35 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। वहीं प्रीमियम टीवी पर 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही प्रीमियम हेडफोन्स और बोश, सोनी, हार्मन कार्डन के स्पीकर्स पर 9 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन मिल रहा है। वहीं साउंडबार्स को 5 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। कैमरे और एक्सेसरीज पर 60 प्रतिशत का हेवी डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं सेल में कंप्यूटिंग डिवाइसेज़ और इसकी अक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS