Amazon Layoffs: अमेजन 18000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, कंपनी के CEO ने बताया यह कारण

Amazon Layoffs: अमेजन 18000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, कंपनी के CEO ने बताया यह कारण
X
अमेजन जल्द ही कंपनी से 18000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में है। कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने छंटनी को लेकर जानकारी साझा की है।

साल 2022 में शुरू हुआ छंटनी का दौर 2023 में भी जारी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) ने जल्द ही अपने कर्मचारियों की छंटनी (employees layoffs) का ऐलान किया है। इसके मुताबिक अमेजन के 18000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने पहले केवल 10000 कर्मचारियों के छंटनी की बात कही थी। कंपनी के सीईओ ने स्वयं सामने आकर इसकी जानकारी दी है।

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेसी (CEO Andy Jassy) ने कहा, ''बीते कुछ साल से कंपनी के कारोबार में पड़ रहे असर के बीच लागत में कटौती करने के लिए यह फैसला लिया जा रहा है। छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को 18 जनवरी से सूचित किया जाएगा।'' बता दें कि इस बड़ी छंटनी से कंपनी के कार्यबल में 6% की कमी आएगी। अमेजन में अभी के समय 3 लाख के करीब वर्कर्स काम करते हैं। अमेजन की तरफ से बीते साल नवंबर में ही कर्मचारी संख्या में कटौती करने के संकेत दे दिए गए थे।

सीईओ एंडी जेसी ने कहा, ''कंपनी ने अतीत में अनिश्चित और कठिन अर्थव्यवस्थाओं का सामना किया और मुश्किल दौर से उभरी है। ये परिवर्तन हमें एक मजबूत लागत संरचना के साथ हमारे लंबी अवधि के अवसरों को पाने में मदद करेंगे।''

अमेजन की इस छंटनी का प्रभाव विशेष रुप से कॉर्पोरेट रैंकों में केंद्रित ज्यादातर अमेजन के रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज जैसे विभागों में देखने को मिलेगा। इससे पहले, कई टेक कंपनियों ने अपने कर्मचारी संख्या में कटौती की हैं। बीते बुधवार के दिन ही सेल्सफोर्स इंक ने अपने लगभग 10% कर्मचारियों को हटाने और अपनी रियल एस्टेट होल्डिंग्स को कम करने की योजना की घोषणा की। कंपनी को इन फैसलों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा पहली बार योजना पर रिपोर्ट किए जाने के बाद देर से कारोबार में शेयर लगभग 2% चढ़ गए।

Tags

Next Story