Amazon में इंसानों की जगह रोबोट करेंगे काम, 10000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Amazon में इंसानों की जगह रोबोट करेंगे काम, 10000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
X
अमेजन कंपनी अब इंसानों की जगह रोबोट से काम करवाएगी। यही वजह है कि कंपनी एक हफ्ते के भीतर ही 10000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेजन जल्द ही वर्कर्स की छंटनी करेगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर-फेसबुक (Twitter-Facebook) व माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बाद अब ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) भी अपने कर्मचारियों की छंटनी (Amazon employees layoff) करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि अमेजन इसी हफ्ते अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकता है। न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमेजन हफ्तेभर में ही जल्द से जल्द अपने 10000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी। 10000 कर्मचारी अमेजन की कुल वर्किंग स्टाफ का एक फीसद है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर तक अमेजन में 1608000 फुल टाइम और पार्ट टाइम कर्मचारी थे। हाल ही में कंपनी ने हायरिंग फ्रीज की घोषणा की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। यही वजह है कि कंपनी अपने लागत को कम करने पर जोर दे रही है। कंपनी उन नई यूनिट्स में छंटनी करने जा रही है, जो इस साल मुनाफा कमाने में विफल रही है। कहा जा रहा है कि अमेजन वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की डिवाइसेज यूनिट, रिटेल यूनिट और ह्यूमन रिसोर्स टीम के कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी। हालांकि इस पूरे मामले में अब तक अमेजन की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में भी कहा गया है कि नौकरी से निकालने जाने वाले कर्मचारियों की संख्या में कमी और बढ़त हो सकती है।

अमेजन कंपनी का कहना है कि अब वे अपने ऑपरेशन में इंसानों के मुकाबले रोबोट का इस्तेमाल करेंगे। उसके पीछे कंपनी का तर्क है कि रोबोट सिस्टम में लागत कम आती है। अभी के समय में भी अमेजन से डिलीवर होने वाले 3 चौथाई पैकेट रोबोट रोबोटिक सिस्टम से ही गुजरते हैं। कंपनी के रोबोटिक्स के चीफ टाई ब्राडी का कहना है कि अगले 5 साल के भीतर पैकेजिंग का 100 प्रतिशत काम रोबोट सिस्टम से किया जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब इंसानों की जगह रोबोट लेने लगे हैं।

Tags

Next Story