अब Amazon Pay से शॉपिंग के साथ ही ऑनलाइन करा सकेंगे वाहनों का बीमा, इस कंपनी ने किया टाइअप

अगर आप के वाहन का इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है और आप इसे घर बैठे ही करा लेना चाहते हैं तो अमेजन यह मौका आप को घर बैठा दे रहा है। इसकी वजह ई कॉमर्स साइट अमेजन की डिजिटल भुगतान ईकाई यानि अमेजन पे (Amazon Pay) का ऑनलाइन वाहन बीमा (Vehicle Insurance) उपलब्ध कराने वाली कंपनी एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Acko General Insurance) के साथ गठजोड़ होना है। जी हां इसे आप घर बैठे ही अमेजन पे (Amazon Pay) पर क्लिक कर अपने वाहन का बीमा करा सकेंगे। वहीं कंपनी ने दावा किया कि अमेजन पे पर एको इंश्योरेंस के वाहन बीमा आसानी से उपलब्ध होंगे। वहीं अमेजन प्राइम सदस्यों को इसमें छूट भी दी जाएगी।
बस वाहन की इतनी जानकारी देते ही हो जाएगा बीमा
दरअसल, आप को घर बैठे अमेजन पे से वाहन की इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए कोई ज्यादा जानकारी देने की भी जरूरत नहीं है। बस आप को अपने वाहन जैसे बाइक या कार की सामान्य डिटेल इसमें फीड करनी होगी। इसके बाद इंश्योरेंस राशि के बारे में जान सकते हैं। ग्राहक बिना किसी समस्या के कागज के बिना दावा कर सकते हैं। कुछ शहरों में एक घंटे में पिकअप, तीन दिन में दावे का निपटान, एक साल की मरम्मत की वारंटी की सुविधा दी गयी है। वहीं पॉलिसीधारकों को बहुत ही कम राशि में यहा अच्छी वाहन बीमा पॉलिसी मिल सकती है।
अमेजन पे को भरोसेमंद और सुविधा देने के लिए जोडा
वहीं अमेजन पे के भारतीय परिचालन के निदेशक ने दावा किया कि हम अमेजन पे को अपने ग्राहकों के लिए सबसे भरोसेमंद, सुविधाजनक और पेमेंट पर फायदा देने वाली सेवा के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। अमेजन पे पर कई सेवाओं की मांग बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेजन पे ने वाहन बीमा कंपनी एको से टाइअप किया है। जिसे ग्राहकों को कम दामों पर और घर बैठे ही वाहनों की बीमा पॉलिसी मिल सकें। वहीं एको जनरल इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण दुआ ने कहा कि कंपनी की इस साझेदारी से बीमा को अधिक वहनीय, लेने में आसान और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच वाला बनाया है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को बीमा की खरीद से दावा निपटान तक बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS