समय से पहले ही Amazon ने शुरू की अपनी Prime Day Event सेल, हर सामान पर मिलेगी भारी छूट

ई कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने इस बार त्यौहारी सीजन से पहले ही Prime Day Event सेल शुरू कर दी है। दो दिनों तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों भारी ऑफर व बंपर डिस्काउंट दिये जा रहे हैं। इतना ही नहीं कंपनी एक एक प्रॉडक्ट पर 50 ये 80 प्रतिशत की छूट दे रही है। वहीं त्यौहारी सीजन से पहले ही यानि यह सेल अमेजन 13 और 14 अक्टूबर को शुरू करेगा। अगर आप भी कुछ सामान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अमेजन की सेल फायदें का सौदा साबित हो सकती है।
दरअसल, अमेजन इंडिया आज से 5 साल पूर्व यानि 2015 से हर साल गर्मियों की छुट्टियों में ग्राहकों के लिए दो दिन का प्राइम डे इवेंट लेकर आती है। इसमें कंपनी अपने ग्राहकों को हर चीज पर भारी डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर से लेकर कैश बैक तक देती है, लेकिन इस बार कोरोना जैसी महामारी के चलते कंपनी अपनी यह Prime Day Event को शुरू नहीं कर पाई थी। ऐसे में ग्राहकों के वंछित रहने के साथ ही कंपनी की बिक्री भी हल्की ही रही। सरकार से मिली छूट के बाद अमेजन इंडिया ने त्यौहारों से पहले ही अपनी Prime Day Event सेल शुरू करने का ऐलान कर दिया है। यह सेल कंपनी सिर्फ दो दिनों तक चलाएगी। जिसके तहत सेल 13 अक्टूबर को शुरू होगी और 14 की रात 12 बजे तक खत्म हो जाएगी। इस सेल में सबसे ज्यादा फायदा अमेजन के प्राइम ग्राहकों को होगा।
बता दें कि अमेजन इंडिया की Prime Day Event सेल हर साल गर्मियों की छुट्टियों में होती है, लेकिन इस बार कोरोना और लॉकडाउन के चलते यह नहीं हो सकी। अब अमेजन ने अपने (Amazon Prime Member's) प्राइम मेंबर्स के लिए यह अपनी एक्सक्लूसिव सेल शुरू की है। इसमें अमेजन के प्राइम मेंबर्स को बंपर डिस्काउंट, ऑफर मिलते हैं। इनमें कपडों से लेकर, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस, कॉस्मेटिक्स और फुटवियर तक मिलते हैं। वहीं अगर आप भी अमेजन के प्राइम मेंबर (Prime Member) बनना चाहते हैं तो इसमें महीने और साल के हिसाब से भुगतान करना होगा। जैसे एक महीने के लिए प्राइम मेंबर में आप को 129 रुपये और सालभर के लिए 999 रुपये अमेजन को देने होंगे। जिसके बाद आप हैवी डिस्काउंट पा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS