Amazon Prime Day Sale : सस्ते में खरीदारी का मौका, सभी प्रोडक्ट्स पर पाएं भारी छूट, इससे सस्ती डील कहीं नहीं

नई दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) की लोकप्रियता के बारे में तो आप सुनते ही रहते होंगे। खासकर कोरोना वायरस महामारी के दौरान तो कंपनी की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई। अमेजन की खास बात यह है कि यह समय-समय पर सेल का आयोजन करती रहती है यही वजह है कि आज करोड़ों की संख्या में ग्राहक इससे जुड़े हुए हैं। वहीं कंपनी की भारत में प्राइम (Amazon Prime) की 5वीं सालगिरह आने वाली है। इस मौके पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए दो दिन की सेल का ऐलान किया है। यह सेल 26 और 27 जुलाई को ग्राहकों के लिए लाइव की जाएगी। इस सेल के दौरान कई तरह के सामानों पर ऑफर दिए जाएंगे साथ ही 300 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च (New Products Launch) होंगे। इस डील में यूजर्स स्मार्टफोन (Smartphones), कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (Consumer Electronics), होम एंड किचन (Home and Kitchen), फर्निचर (Furniture) और जरूरत की चीजों को बंपर छूट पर खरीद पाएंगे।
कैशबैक पाने का भी मिलेगा मौका
Amazon ने आगे कहा कि Prime Day Sale के दिन यूजर्स को अलग अलग प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी जिसमें ब्यूटी (Beauty), फैशन (Fashion), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), होम डिकॉर (Home Decore) और दूसरे कैटेगरी शामिल होंगे। कंपनी ने ये भी कहा कि प्राइम डे के दिन तक लाखों SMBs एमेजन पर स्पेशल डील की शुरुआत करेंगे जिसका फायदा आज से लेकर जुलाई 24 तक उठाया जा सकता है। ग्राहक यहां कई लाखों प्रोडक्ट्स में अपने मन पसंदीदा का चुनाव कर सकते हैं और 10 प्रतिशत का कैश बैक भी पा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS